NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का काम 50% से ज़्यादा पूरा हो चुका है: योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का काम 50% से ज़्यादा पूरा हो चुका है।

दरअसल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज जयपुर दौरे पर हैं। विराटनगर में रामानंदी पीठ का उन्होंने दौरा किया और आचार्य धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि अर्पित की।

आपको बता दें कि हिंदू नेता आचार्य धर्मेंद्र का हाल में ही निधन हो गया था। इसी दौरान योगी आदित्यनाथ ने अपने वक्तव्य में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर के निर्माण कार्य को आगे बढ़ाया है।

राम मंदिर का काम 50 फ़ीसदी के पूरा होने के बेहद करीब है। आपको बता दें कि फिलहाल अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य बेहद ही तेजी से चल रहा है।

उन्होंने कहा, “श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन 1949 में शुरू हुआ…1983 में राम जन्मभूमि समिति के गठन के बाद विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में संतों ने इस आंदोलन को आगे बढ़ाया।”

50 फीसदी से आगे बढ़ा काम

राम मंदिर ट्रस्ट का भी मानना है कि जनवरी 2024 के मकर संक्रांति पर भगवान रामलला अपने दिव्य भव्य मंदिर में विराजमान हो जाएंगे। रामलला का मंदिर 20 मीटर लंबा और 20 मीटर चौड़ा होगा।

विशालकाय भूखंड पर वैज्ञानिक पद्धति से मंदिर को बनाया जा रहा है। मंदिर की बुनियाद को सरयू की जलधारा से सुरक्षित रखने के लिए रिटेनिंग वॉल बनाई जा रही है।