NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
Ramzan:  दिल्ली जल बोर्ड में मुस्लिम कर्मचारियों को हर रोज 2 घंटे की ‘शार्ट लीव’ का आदेश सरकार ने लिया वापस

पवित्र रमजान माह के दौरान दिल्ली जल बोर्ड के मुस्लिम कर्मचारियों-अधिकारियों को शॉर्ट लीव (2 घंटे की छुट्टी) नहीं मिलेगी ।

दिल्ली जल बोर्ड ने इस संबंध में पूर्व में जारी किया हुआ अपना सर्कुलर तुरंत प्रभाव से वापिस ले लिया है। गौरतलब है कि इससे पहले, 4 अप्रैल के दिल्ली जल बोर्ड के सर्कुलर में रमजान के दौरान मुस्लिम कर्मचारियों को दो घंटे की छुट्टी देने की बात की गई थी ।

रमजान के मुबारक महीने को ध्यान में रखते हुए दिल्ली जल बोर्ड में कार्यरत सभी मुस्लिम कर्मचारियों को 3 अप्रैल से 2 मई या फिर जब तक “ईद- उल फितर” का त्योहार नहीं आया जाता है उस दौरान हर रोज 2 घंटे की शॉर्ट लीव दी जाने की बात थी ।

मगर इस आदेश के कुछ देर बाद ही दिल्ली सरकार ने इस आदेश को वापस ले लिया है, इसके पीछे की वजह नहीं बताई है।

शॉर्ट लीव के लिए एक शर्त की भी बात भी कही गई थी, इसमें कहा गया है कि ऑफिस का काम बाधित न हो इसलिए बाकी समय में उन्हें अपना काम पूरा करना होगा यानि उन्हें शार्ट लीव के लिए तय वक्त में अपना काम पूरा करना होगा इस मकसद ये है कि लीव भी मिले और काम भी बाधित ना हो।

बता दें कि रमजान में मुस्लिम धर्म के अनुयायी रोजा रखते हैं। इस दौरान वो करीब 14 घंटे भूखे-प्यासे रहते हैं। ऐसे में मुस्लिम कर्मचारियों को राहत देने के लिए दिल्ली जल बोर्ड ने उन्हें शॉर्ट लीव देने का फैसला किया था।