रणबीर कपूर बने पापा, आलिया भट्ट ने बेटी को दिया जन्म

बॉलीवुड के चर्चित कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर माता-पिता बन गए हैं. आलिया ने बेटी को जन्म दिया है.

आलिया भट्ट ने आज करीब बारह बजे के आस पास अपनी बेटी को जन्म दिया.

इसके बाद से तमाम सितारों ने उन्हें बधाई देना शुरु कर दिया है.

इसी में रणबीर कपूर की बहन और बच्ची की बुआ रिद्धिमा कपूर इंस्टाग्राम पर रील शेयर करके अपनी खुशी को शेयर किया है. रिद्धिमा कपूर ने शेयर स्टोरी में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फोटो लगाई.

इसके साथ उन्होंने लिखा ‘मां- बाप बनने का सबसे खुशी भरा दिन, इस पर गर्व करो और बच्ची को उसकी बुआ की तरफ से ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद.’

आलिया ने शादी के 2 महीने बाद ही अपनी प्रेग्नेंसी की न्यूज सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दे दी थी और आज दोनों ने एक नन्हीं परी का वेलकम कर रहे हैं.