अस्पताल से घर जाते हुए बेटी को गोद में लिए दिखे रणबीर कपूर, सामने आईं तस्वीरें

अभिनेत्री आलिया भट्ट और अभिनेता रणबीर कपूर अपनी नवजात बेटी के साथ गुरुवार सुबह अपने घर ‘वास्तु’ पहुंचे।

सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों में रणबीर अपनी बेटी को गोद में लिए दिख रहे हैं जबकि आलिया कार में उनके बगल में बैठी नज़र आईं।

तस्वीरों में दिख रहा है कि रणबीर कपूर अपनी गोद में बेटी को लिए हुए हैं जिसे पिंक कलर के कपड़े पहनाए गए हैं।

https://www.instagram.com/reel/Ckw71pXKew9/?utm_source=ig_web_copy_link

आलिया ने रविवार को सर एच.एन. रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में बेटी को जन्म दिया था।

आलिया भट्ट ने बेटी के जन्म पर फैंस के साथ खुशखबरी शेयर करते हुए लिखा था, ‘हमारे जीवन की सबसे अच्छी खबर में – हमारा बच्चा है… और वह एक जादुई लड़की है।’

इस पोस्ट के साथ आलिया ने शेर के एक परिवार का स्केच भी शेयर किया था। जिसमें शेर अपनी शेरनी और बच्चे के साथ नजर आ रहा था। आलिया और बेटी के स्वागत के लिए कपूर परिवार ने घर पर खास तैयारी की है।