NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
फिल्म ‘Shamshera’ से Ranbir Kapoor का खौफनाक लुक आया सामने, लेकिन थॉर को बीच में क्यों लाए फैन

‘शमशेरा’ साल 2022 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। रणबीर कपूर, वाणी कपूर और संजय दत्त की फिल्म ‘शमशेरा’ का क्रेज दर्शकों के बीच देखते हुए हाल ही में मेकर्स ने इसका टीजर जारी किया था। जिसके बाद अब शमशेरा से रणबीर कपूर का लुक भी सामने आ गया है। इस पोस्टर में रणबीर कपूर काफी खौफनाक नजर आ रहे हैं।


ये भी पढ़े- ₹1 का नोट आपको बना सकता है करोड़पति! अगर आपके पास है तो फिर ये करें



हालांकि आधिकारिक तौर पर फिल्म का पोस्टर नहीं जारी किया गया है। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि फिल्म का पोस्टर रिलीज से पहले ही लीक हो गया है। जिसके बाद आशंका जताई जा रही है कि यह आधिकारिक पोस्टर न होकर एक फैन मेड पोस्टर भी हो सकता है। यह फिल्म 22 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद जहां एक तरफ लोग रणबीर कपूर की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ रणबीर कपूर के लुक की तुलना थॉर : लव एंड थंडर के पोस्टर से कर रहे हैं।


ये भी पढ़े- INDvSA: ऋषभ पंत… तुमसे ना हो पाएगा


हाल ही में मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट के साथ-साथ टीजर भी जारी किया था। लगभग एक मिनट के मोनोक्रोमैटिक टीज़र में तीनों अभिनेताओं को हथियारों से घिरे एक मंद रोशनी वाले स्थान के केंद्र में बैठे हुए दिखाया गया था। फिल्म की कहानी के बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन कुछ रिपोर्टों में दावा किया गया है कि यह स्वतंत्रता पूर्व, भारत के डकैतों की कहानी पर आधारित है।

बता दें कि फिल्म को करण मल्होत्रा ने निर्देशित किया है, वहीं इसे पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म के रूप में वर्णित किया गया है, जिसमें जाहिर तौर पर रणबीर को बाप और बेटे दोनों के रूप में दोहरी भूमिका निभाते हुए देखा जाएगा। फिल्म में आशुतोष राणा, सौरभ शुक्ला और रोनित रॉय भी हैं।