NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
रांची: हेमंत सोरेन की सरकार का आदेश ,झारखंड में सभी खेल प्रशिक्षण केंद्र सशर्त खोलने की अनुमति

कोरोना संक्रमण के चलते सार्वजनिक स्थलों और भीड़ जुटने वाली जगहों को बंद कर दिया गया था। पिछले कुछ समय से देश के साथ ही प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण के हालात में सुधार आए हैं। अन्य प्रदेशों की तरह झारखंड ने भी प्रशासन की शर्तो के साथ पब्लिक प्लेस और खेल प्रशिक्षण केंद्रों को खोलने की तैयारी शुरू कर दी है।

हेमंत सोरेन की सरकार ने डे बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्र और आवासीय प्रशिक्षण केंद्रों को भी खोलने की अनुमति दे दी है।

सूत्रों से पता चला है कि सरकार ने जो शर्ते रखी है उसके अनुसार, खेल प्रशिक्षण केंद्रों में आने वाले खिलाड़ियों को कम से कम कोरोना के टीके की एक डोज़ लगवाना ज़रूरी है। 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के खिलाड़ियों के लिए भी टीके की एक डोज़ लेना जरूरी किया गया है।

इसके अलावा जिला प्रशासन समय-समय पर ट्रेनिंग सेंटर्स, ट्रेनर और प्रशिक्षण लेने वाले खिलाड़ियों की जांच करेंगे। खेल विभाग की ओर से जारी अधिसूचना में जिला खेल पदाधिकारी और प्रशिक्षण केंद्र के खिलाड़ियों को एसओपी का पालन करने का निर्देश दिया गया है, ताकि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके।