NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
नोएडा में कोरोना का खतरा, इन जगहों पर हो रही है रैंडम टेस्टिंग

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना का खतरा देखते हुए, नोएडा प्रशासन ने भी एहतियात बरतते हुए नोएडा में कई जगहों पर रैंडम टेस्टिंग शुरू की है। दरअसल , दिल्ली और नोएडा के सटे होने के कारण लाखों लोग आवाजाहीं करते हैं, यही वजह है कि नोएडा में टेस्टिंग पर जोर दिया जा रहा है।

नोएडा के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर दीपक ओहरी ने कहा कि ‘हमें लगता है कि नोएडा में संक्रमण दूसरे शहरों से फ़ैल सकता है. हम आज दो जगह बॉटेनिकल गार्डेन और नोएडा-दिल्ली के अशोक नगर बॉर्डर पर टेस्ट कर रहे हैं.’ बॉटेनिकल गार्डेन में मेट्रो स्टेशन और बस स्टेशन दोनों ही हैं, जिनकी कनेक्टिविटी दूर-दूर तक है, ऐसे में यहां से दूर-पास यात्रा कर रहे बहुत से यात्री गुजरते हैं.

डॉक्टर ओहरी ने कहा, नोएडा और दिल्ली में रोज़ लाखों लोगों का आवाजाही होता है, जिसे देखते हुए हम यह कह सकते हैं कि ऐसे लोग जिन्हें पहले से कोरोना के लक्षण नहीं हो, उन्हें टेस्ट करके हम कोरोना के संक्रमण को कुछ हद तक रोक सकते है ” उन्होंने साथ ही ये भी कहा कि यहाँ पर कोरोना टीकाकरण की रफ़्तार को बढ़ा दिया गया है।

बता दें कि भारत में पिछले एक-दो हफ्ते में भयंकर रफ्तार से कोरोना के केस बढ़े हैं. फरवरी महीने में 15,000 से नीचे की संख्या में दर्ज होने वाले रोजाना के मामले आज 50,000 के पार पहुंच गए हैं. देश में गुरुवार की सुबह तक उसके पिछले 24 घंटों में 53,476 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1,17,87,534 हो गया है. पिछले 24 घंटों में देशभर में 251 मरीजों की मौत भी हुई है. पांच महीनों में एक दिन में दर्ज होने वाले नए मामलों की यह सबसे ज्यादा संख्या है.