रातों-रात इंटरनेट सेंसेशन बनी रानू मंडल इस फिल्म स्टार के साथ करने जा रही है काम
साल 2019 में एक वीडिया बहुत वायरल हुआ था। इस वीडियो में लता मंगेशकर का गाना ‘एक प्यार का नगमा है’ गाकर एक महिला भीख मांग रही थी। इस महिला का नाम रानू मंडल था। वीडियो सामने आने के बाद रानू रातों-रात इंटरनेट सेंसेशन बन गईं। उन्हें हिमेश रेशमिया ने अपनी फिल्म में गाने का मौका दिया। रानू केवल अपने गानों को लेकर ही सोशल मीडिया पर नहीं छाई थीं, बल्कि उनके मेकअप वाले काफी मीम भी वायरल हुए थे। दरअसल, रानू एक इवेंट में हैवी मेकअप के साथ पहुंची थीं। लोगों ने उनके इस लुक का काफी मजाक उड़ाया था।
लता मंगेशकर का गाना ‘एक प्यार का नगमा है’ गाकर रातोंरात स्टार बनने वाली रानू मंडल के दिन अब बदल चुके हैं।फिल्मों के बाद रानू के पास स्टेज शोज और फैशन शो तक के ऑफर आए। जहां उनके एटिट्यूड की वजह से उन्हें खूब ट्रोल किया गया। इतना ही नहीं वो सिंगिंग शो का हिस्सा भी बनीं। गौरतलब है कि लंबे समय से रानू मंडल को काम नहीं मिला है लेकिन पिछले दिनों वो बचपन का प्यार गाना गाती हुईं नजर आई थीं। हिमेश रेशमिया के साथ गाना गाने वाली रानू के पास अब एक और फिल्म में गाने का ऑफर आया है। हालांकि ये ऑफर उन्हें बॉलीवुड से नहीं बल्कि बांग्लादेश से मिला है। रानू मंडल को बांग्लादेश के फिल्म स्टार हीरो अलोम द्वारा निर्मित दो अलग-अलग फिल्मों के लिए दो गानों की पेशकश की गई है।
इस खबर की पुष्टि खुद बांग्लादेशी फिल्म स्टार हीरो आलम ने सोशल मीडिया पर की है। इस खबर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर तरह तरह के रिएक्शन मिल रहे हैं। कई लोग चाहते हैं कि रानू दोबारा लाइमलाइट में वापस आ जाएं वहीं कुछ लोग आज भी उन्हें ट्रोल करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि हिमेश रेशमिया ने रानू मंडल को सबसे पहले मौका दिया था। उन्होंने अपनी फिल्म हैप्पी, हार्डी और हीर में दो गाना गाने का मौका दिया। फिल्म में रानू मंडल ने आशिकी में तेरी और तेरी मेरी कहानी गाना गाया था। इसके लिए उन्हें लाखों रुपये मिले थे, लेकिन रानू ये लोकप्रियता संभाल नहीं पाईं।