रणवीर-दीपिका ने 22 करोड़ के नए बंगले में किया गृह प्रवेश; शेयर की तस्वीरें

ऐक्टर रणवीर सिंह और उनकी पत्नी व ऐक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने मुंबई के अलीबाग स्थित अपने नए बंगले में शुक्रवार को गृह प्रवेश पूजा की।

रणवीर ने पूजा की कुछ तस्वीरें अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर शेयर की हैं जिनमें वह दीपिका के साथ हवन करते दिख रहे हैं।

नए घर में प्रवेश की तस्वीरों में देखा जा सकता है कि रणवीर और दीपिका गृह प्रवेश के मौके पर हवन करते नजर आ रहे हैं। इसके बाद बाकायदा शगुन का नारियल फोड़ा गया। एक तस्वीर में घर के गेट की तस्वीर भी साझा की गई है।

एक तस्वीर में दोनों स्टार्स साथ में आरती करते नजर आ रहे हैं।

https://www.instagram.com/stories/ranveersingh/2908276407572783987/?hl=en

बकौल रिपोर्ट्स, रणवीर-दीपिका ने 2021 में यह बंगला ₹22-करोड़ में खरीदा था। इस अपार्टमेंट का कार्पेट एरिया 11,266 वर्ग फुट और 1,300 वर्ग फुट का एक्लक्लूसिव टेरैस है।

रणवीर और उनके पिता की फर्म ने लेनदेन के लिए 7.13 करोड़ रुपये की कुल स्टांप ड्यूटी का भुगतान किया है। जबकि क्वाड्रुप्लेक्स के लिए कुल 118.94 करोड़ रुपये चुकाए गए हैं।