रणवीर सिंह की फिल्म ’83’ सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर हो रही रिलीज, घर बैठे कर सकेंगे एंजॉय

रणवीर सिंह की फिल्म ’83’ सोशल मीडिया पर पिछले साल से ही चर्चा में बना हुआ है। दरअसल, पहले ’83’ पिछले साल रिलीज होने वाली थी मगर कोरोना के की वजह से फिल्म की रिलीज डेट टाल दी गई थी। जिसके बाद फिल्म दिसंबर में क्रिसमस के मौके पर रिलीज हुई। फिल्म का प्रमोशन काफी जोर-शोर से भी किया गया था। इस फ़िल्म का रिलीज से पहले स्क्रीनिंग भी किया गया था।

दर्शकों से फ़िल्म को अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला है। इस फ़िल्म में रणवीर की एक्टिंग और फ़िल्म की खूब तारीफ की। लेकिन बावजूद इसके बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर पाई। जितनी उम्मीद फ़िल्म से थी, फिल्म ने उतनी भी कमाई नहीं की। हालांकि फिल्म को रिव्यू ओवरऑल अच्छा मिला है। अब फिल्म सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर जलवा बिखेरने को तैयार है।

फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने के 8 हफ्ते बाद ही ओटोटी पर रिलीज होने वाली है। जो लोग सिनेमाघरों में फिल्म नहीं देख पाए वो अब घर बैठे इस फिल्म को एंजॉय कर सकते हैं।

बता दें कि 83 का निर्देर्शन कबीर खान है। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण भी हैं जो कपिल देव की पत्नी रोमी का किरदार में नजर आयी हैं। वैसे इस फिल्म को दीपिका ने भी प्रोड्यूस किया है। एक्ट्रेस ने इस फिल्म के जरिए बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू किया है। फिल्म में रणवीर, दीपिका के अलावा पंकज त्रिपाठी, बोमन ईरानी, ताहिर राज भसीन, जीवा, साकिब सलीम, जतिन सरना, चिराग पाटिल, दिनकर शर्मा, निशांत दहिया, हार्डी संधू, साहिल खट्टर, एमी विर्क, आदिनाथ कोठारे, धैर्य करवा, आर बद्री हैं। इनके अलावा कपिल देव, मोहिंदर अमरनाथ और नीना गुप्ता का गेस्ट अपीयरेंस है।

आपको बता दें कि इस फिल्म की सक्सेस के लिए दीपका, सिद्धिविनायक मंदिर भी गई थीं। वैसे दीपिका हमेशा अपनी फिल्म की रिलीज से पहले मंदिर जाती थीं, लेकिन इस बार वह पति की फिल्म की सफलता के लिए भी मंदिर गईं।