रणवीर सिंह की फिल्म ’83’ इस दिन होगी सिनेमाघरों में रिलीज़

सिनेमाघर अब धीरे-धीरे दर्शकों के लिए अपनी फेवरेट फिल्मों को देखने के लिए खुल रहे हैं. इसी के साथ एक्टर्स अपनी फिल्में रिलीज करने के लिए भी एकदम तैयार हैं. वहीं एक्टर रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 83 भी उन फिल्मों में से एक है, जो जल्द ही सिनेमा हॉल में आने वाली हैं. लेकिन इससे पहले मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ये कहा जा रहा है कि अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म ‘सूर्यवंशी’ 2 अप्रैल, 2021 में रिलीज होगी. इसके अलावा फिल्म 83 के रिलीज होने को लेकर कहा जा रहा है कि ये फिल्म 25 जून को सिनेमा घर में रिलीज होगी.