बंगाल में हो रही है बलात्कार और हत्याएं:अनुसूचित जाति आयोग के प्रमुख विजय सांपला

बंगाल चुनाव के बाद से ही वहां हुई हिंसा चर्चा का विषय बना हुआ है। ममता सरकार पर हिंसा को नहीं रोकने का आरोप विपक्षी पार्टी खासकर बीजेपी लगती आ रही है। लेकिन अब राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (NCSC) के प्रमुख विजय सांपला ने शुक्रवार को चुनावी नतीजा आने के बाद 2 मई से ही पश्चिम बंगाल में बलात्कार और हत्याएं होने का आरोप लगाया। उन्होंने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा, ”2 मई के बाद पश्चिम बंगाल में जिस तरह से घटनाएं हुई हैं, वह चिंताजनक है। 1947 यानी आजादी के बाद पहली बार बलात्कार और हत्याएं बिना किसी राज्य संरक्षण के हो रही हैं। बंगाल हिंसा में सबसे अधिक प्रभावित अनुसूचित जाति के लोग हुए हैं।”

मामलों की संख्या का ब्योरा देते हुए विजय सांपला ने कहा, ”एससी समुदाय के खिलाफ हिंसा में अब तक 10-12 बलात्कार, 15-20 हत्या के मामलों सहित 1627 घटनाएं सामने आई हैं। वहीं 672 नए मामले सामने आए हैं।”

विजय सांपला ने आगे बताया, ”मैंने इस पूरे मामले में एडीजीपी को एसएचओ के खिलाफ जांच करने के लिए कहा है। पुनर्वास। (ग्रामीणों का) राज्य द्वारा वहन किया जाना चाहिए।”

वहीं, हिंसा के जमीनी हकीकत को जानने के लिए 7 मई को गृह मंत्रालय द्वारा चार सदस्यीय टीम को पश्चिम बंगाल में हिंसा प्रभावित इलाकों में भेजा था। हाल ही में गृह मंत्रालय की इस टीम ने डायमंड हार्बर की जमीनी स्थिति का जायजा लेने के लिए हाल ही में उस जगह का दौरा किया था।

उधर, विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से पश्चिम बंगाल में प्रभावी कदम उठाने का अनुरोध किया है ताकि “टीएमसी कार्यकर्ताओं और जिहादियों” द्वारा की गई हिंसा को तुरंत रोका जा सके।