विपक्ष पर भड़के रवि शंकर प्रसाद कहा, इनका काम बस कीचड़ उछालना है

संसद का मानसून सत्र चल रहा है, विपक्ष के द्वारा किये लगातार हंगामे से सदन की कार्यवाही बार-बार स्थगित करनी पड़ रही है। विपक्ष के इस रवैये पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता रवि शंकर प्रसाद ने विपक्ष पर निशाना साधा है।

रवि शंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फेंस कर कहा कि सरकार संसद में चर्चा के लिए तैयार है, लेकिन विपक्ष इसको लेकर न तो तैयार है और न ही गंभीर है। विपक्ष के नेता द्वारा सरकार के मंत्री के हाथों से पेपर छीनकर फाड़ने और उसको हवा में उछालने की भी उन्होंने कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि पेगासस मुद्दे पर जब मंत्री अपनी बात सदन में रख रहे थे तभी इन लोगों ने उस पेपर को फाड़ दिया, इन लोगों में कोई गंभीरता नहीं है।

रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि सरकार हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है। एक सवाल ईमानदारी से हम पूछते हैं कि क्या कांग्रेस पार्टी और विपक्ष संसद में चर्चा चाहते हैं। क्या विपक्ष चर्चा के लिए तैयार है, क्या कांग्रेस और विपक्ष के लोग चर्चा चाहते है, इनका काम बस कीचड़ उछालना और हंगामा करना ही है। उन्होंने ये भी कहा कि भाजपा के पास भी कांग्रेस पार्टी से पूछने के लिए कई तीखे सवाल हैं जिनका जवाब उन्हें चाहिए।

रवि शंकर प्रसाद कहा कि कांग्रेस का एक सीधा मंत्र है कि परिवार का हित जब तक संसद साधेगी, तब तक संसद चलने दी जाएगी। जहां परिवार का हित नहीं होगा, वहां संसद नहीं चलने दी जाएगी।

इसके साथ ही रवि शंकर प्रसाद अनुच्छेद 370 के समाप्त होने के दो साल पूरे होने का भी जिक्र किया। और उन्होंने टोक्यो ओलंपिक्स में 41 साल बाद मेडल जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम को जीत पर बधाई भी दी।