रविशंकर प्रसाद बोले: देश की 135 करोड़ की आबादी को वैक्सीनेट करने में लगेगा समय

देश में कोरोना महामारी के बीच वैक्सीन की क़िल्लत को लेकर विपक्षी पार्टियाँ केंद्र सरकार पर लगातार हमलावर हो रही है।विपक्ष जहां सरकार पर वैक्सीन सप्लाई रोकने का आरोप लगा रहा है, वहीं इस मामले पर अब सरकार ने भी पलटवार किया है।

सफ़ाई देते हुए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, देश की 135 करोड़ की आबादी को वैक्सीन की डोज़ देने में समय लगेगा। अमेरिका के बाद भारत वैक्सीन लगाने वाला सबसे बड़ा देश बन गया है। आने वाले अक्टूबर तक देश में 200 करोड़ से अधिक वैक्सीन की डोज़ उपलब्ध हो जाएगी।

इसके जवाब में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने ट्वीट कर लिखा कि “लापता टीके” का रहस्य हर दिन गहराता जा रहा है। टीकों के एक बैच के उत्पादन के लिए आवश्यक ‘लीड टाइम’ के बारे में भारत बायोटेक के बयान ने भ्रम को और बढ़ा दिया है।

उन्होंने आगे कहा कि ‘क्षमता’ एक चीज है और ‘उत्पादन’ एक अलग चीज है। हम दो घरेलू निर्माताओं द्वारा अब तक उत्पादित वास्तविक मात्रा के बारे में जानना चाहेंगे। एक बार जब हम वास्तविक उत्पादन को जान लेते हैं, तो हमें बताया जाना चाहिए कि तारीख-वार क्या आपूर्ति की गई है और किसे? टीकों की कमी पर जनता का गुस्सा सड़कों पर आने से पहले अब लापता टीकों के रहस्य को सुलझाना जरूरी है।