विपक्षी दलों को रवि शंकर प्रसाद की लताड़, कहा “अपनी करतूत भुला गए हैं विपक्षी दल”

केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन लगातार बढ़ता जा रहा है। किसान पिछले 2 हफ़्तों से दिल्ली को घेरे हुए हैं। किसानों की तरफ से कल यानी कि 8 नवंबर को भारत बंद का आवाह्न किया गया है। देश के तमाम बड़े विपक्षी दलों के तरफ से इस बंद का समर्थन किया गया है। इसी बीच केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि विपक्षी दल सिर्फ नरेंद्र मोदी के विरोध के कारण अपने सारे पुराने कामों को भूल चुके हैं साथ ही रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस जिस कानून का विरोध कर रहे हैं, इसी कानून को कांग्रेस ने 2019 के चुनावी घोषणा पत्र में रखा हुआ था।

अरविन्द केजरीवाल ने लागु किया था ये कानून :रवि शंकर प्रसाद

रवि शंकर प्रसाद ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि “अरविंद केजरीवाल की सरकार ने 23 नवंबर 2020 को नए कानून(कृषि कानून) को नोटिफाई करके दिल्ली में लागू कर दिया है। इधर आप विरोध कर रहे हैं और उधर आप बजट निकाल रहे हैं: केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद”

किसानों ने मना किया है फिर भी आंदोलन में कूद रहे हैं विपक्षी दल

रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा कि किसान आंदोलन के नेताओं ने साफ-साफ कहा है कि राजनीतिक लोग हमारे मंच पर नहीं आएं। हम उनकी इन भावनाओं का सम्मान करते हैं। लेकिन ये सभी कूद रहे हैं, क्योंकि इन्हें भाजपा और नरेन्द्र मोदी का विरोध करने का एक और मौका मिल रहा है।