NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं रविंद्र जडेजा, जानिए क्या है कारण

मौजूदा वक्त में दुनिया के सबसे बेस्ट ऑलराउंडर्स में शुमार भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर रविंद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट को हमेशा हमेशा के लिए अलविदा कह सकते हैं। जडेजा पिछले कुछ वक्त से भारतीय टीम के लिए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सबसे अहम खिलाड़ियों के रूप में शामिल रहे हैं और जडेजा के रिकॉर्ड्स भी शानदार हैं। बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग तीनों यूनिट में जडेजा ने अपने प्रदर्शन से भारतीय टीम को कई बार मुश्किलों से बाहर निकला है। पिछले कुछ वक्त से वह चोटों से परेशान रहे हैं और इसी कारण से एक-दो बार जडेजा को भारतीय टीम से अंदर-बाहर होना पड़ा है।

दैनिक जागरण की खबर के अनुसार जडेजा टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बारे में सोच रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ होम टेस्ट सीरीज के दौरान भी उन्हें चोट लगने की वजह से टीम से बाहर होना पड़ा था। इस चोट की वजह से वह दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम का भी हिस्सा नहीं हैं। जडेजा वाइट बॉल क्रिकेट में भारत के लिए ज्यादा वक्त तक खेलने के लिए टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। इसका मतलब वह वनडे और टी20 क्रिकेट में खेलेंगे, मगर वाइट जर्सी में शायद ही मैदान पर वह खेलते नजर आएं।

जडेजा के इंटरनैशनल करियर की बात करें, तो जडेजा ने भारत के लिए कुल 57 टेस्ट, 168 वनडे और 55 टी20 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने क्रम से 2195, 2411, 256 रन दर्ज हैं, जबकि 232, 188 और 46 विकेट तीनों फॉर्मेट में लिए हैं। जडेजा ने अबतक एक टेस्ट सेंचुरी लगाया हैं, जबकि 17 बार उन्होंने टेस्ट में पचासा रन के अकेडे को पार किया है। वहीं वनडे क्रिकेट में उन्होंने13 हाफसेंचुरी बनाई हैं।