राज्यसभा में बोले रविशंकर प्रसाद, इंटरनेट मीडिया का अगर दुरूपयोग हुआ तो कार्रवाई होगी

सरकार और ट्वीटर के बीच तकरार लगातार जारी है, इसी को लेकर रविशंकर प्रसाद ने आज राज्यसभा में बयान दिया। रविशंकर प्रसाद ने राज्यसभा में कहा,अगर इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म का दुरुपयोग हुआ तो कार्रवाई होगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम इंटरनेट मीडिया का बहुत सम्मान करते हैं। इसने आम लोगों को सशक्त बनाया है। डिजिटल इंडिया कार्यक्रम में सोशल मीडिया की बड़ी भूमिका है। हालांकि, अगर फर्जी खबरों, हिंसा फैलाने के लिए सोशल मीडिया का दुरुपयोग किया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी।

रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा कि भारत का संविधान आर्टिकल 19 A के तहत अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की आज़ादी देता है। लेकिन, अगर इसका दुरूपयोग हुआ और देश की मर्यादाएँ भंग की गई तो हम इसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे। उन्होंने आगे बताया कि हमने ट्वीटर और फेसबुक को कानून के दायरे में रहकर काम करने की हिदायत दी है, अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो हम उनके खिलाफ भी कार्रवाई करेंगे।

उल्लेखनीय है कि सरकार ने ट्विटर से ऐसे कई आकउंट को बंद करने को कहा है, जिनके माध्यम से कथित तौर पर देश में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर भ्रामक और भड़काऊ सूचनाएं शेयर की जा रही हैं। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट को सरकार ने आदेश नहीं मानने पर कानूनी कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी है। सरकार ने ट्विटर हैंडल पर फार्मर्स जेनोसाइड हैशटैग से जुड़े अकाउंट पर कड़ी आपत्ति जताई है। बुधवार को ट्विटर के शीर्ष प्रबंधन से आइटी सचिव ने वर्चुअल मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने साफ कर दिया कि ट्विटर को भारतीय कानून का पालन करना होगा और देश की व्यवस्थाओं के मुताबिक कारोबार करना होगा। उन्होंने फार्मर्स जेनोसाइड हैशटैग को लेकर कड़ी नाराजगी जताई।