इन दो बैंको पर गिरी RBI की गाज, लाखों का लगाया जुर्माना

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने दो बैंकों पर भारी जुर्माना ठोका है। दरअसल ये बैंक RBI की तरफ से जारी न‍िर्देशों का पालन नहीं कर रहे थे। बता दें कि एक बैंक मुंबई और दूसरा गाज‍ियाबाद का है। मुंबई स्‍थ‍ित अभ्युदय को-ऑपरेटिव बैंक ने कई न‍िर्देशों को लागू नहीं किया था जिस वजह से उस पर 58 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

खबरो के अनुसार बैंक की तरफ से एनपीए (NPA) से जुड़े न‍ियमों की भी अनदेखी की गई। इन सभी चीजों को देखने के बाद केंद्रीय बैंक की तरफ से अभ्युदय को-ऑपरेटिव बैंक पर जुर्माना लगाया गया। दूसरी तरफ रिजर्व बैंक ने अलग से जारी बयान में कहा कि गाज‍ियाबाद स्‍थ‍ित नोएडा कमर्शियल को-ऑपरेटिव बैंक (Noida Commercial Co operative Bank) पर भी ‘बैंकिंग रेगुलेशन एक्‍ट, 1949’ के नियमों को नजरअंदाज करने पर एक लाख का का जुर्माना लगाया गया है।

आरबीआई की तरफ से बताया गया क‍ि दोनों बैंकों पर रेगुलेटरी न‍ियमों में बरती गई ढिलाई के कारण जुर्माना लगाया गया है। इस कार्रवाई का बैंक‍िंग सर्व‍िस से कोई संबंध नहीं है। ऐसे में बैंक की तरफ से ग्राहकों को दी जानी वाली सभी सुव‍िधाएं जारी रहेंगी।

गौरतलब है कि इससे पहले अप्रैल के अंत‍िम सप्‍ताह में आरबीआई ने ग्राहकों के ह‍ितों को ध्‍यान में रखते हुए बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) पर 1.12 करोड़ का जुर्माना लगाया था। र‍िजर्व बैंक की तरफ से यह जुर्माना ‘अपने ग्राहक को जानो’ (KYC) और अन्य निर्देशों के पालन करने में चूक को लेकर लगाया गया था।