Ipl 2022 Qualifire 2 को जीत कर फाइनल में जगह बना सकती है RCB

Ipl 2022 का रोमांच अपने चरम पर है साथ ही साथ आईपीएल सीजन 15 अपने आखिरी पड़ाव पर भी है। बता दें कि फाइनल मुकाबला बस एक मैच दूर है।
इंडियन प्रीमियर लीग का क्वालीफ़ायर 2 मैच राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच खेला जाएगा। इस मैच को जीतने वाली टीम फाइनल में प्रवेश कर जाएगी, तो वहीं हारने वाली टीम का खिताब जीतने का सपना टूट जाएगा।

दरअसल लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ एलिमिनेटर मैच में जीत दर्ज करने के बाद आरसीबी ने फाइनल की तरफ एक और कदम बढ़ा दिया है। लेकिन फाइनल में पहुंचने से पहले उसे एक और बाधा पार करनी होगी। 27 मई को आरसीबी की टीम दूसरे क्वालिफायर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलेगी। अगर फाफ डुप्लेसी की टीम यह मुकाबला जीतने में सफल रही तो फिर फाइनल में उसका मुकाबला गुजरात टाइटंस के खिलाफ होगा।आईपीएल 2022 का खिताबी मुकाबला 29 मई को खेला जाएगा।

आरसीबी ने आज तक आईपीएल में एक भी खिताब नहीं जीत पाई है लेकिन इस बार आरसीबी फॉर्म में दिख रही है l आरसीबी इस बार नए कप्तान के साथ मैदान पर भी उतरी है । बता दें कि फाफ डुप्लेसिस की कप्तानी में आरसीबी टीम प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बनी थी। टीम ने प्लेऑफ में एंट्री मुंबई इंडियंस की वजह से बनाई थी, मुंबई ने अपने अंतिम मैच में दिल्ली को हराया और प्लेऑफ की रेस से बाहर किया था। टीम ने ग्रुप स्टेज में 14 मैचों में 8 जीते और 6 हारे थे।

बैंगलोर को अपने पहले खिताब जीतने की उम्मीद को बचाए रखने के लिए पहले लखनऊ सुपर जायंट्स को हराना था। एलिमिनेटर मैच में बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 14 रन से हराया। मुकाबले में रजत पाटीदार ने शानदार शतकीय पारी खेली। कोलकाता में हुए इस मैच में बैंगलोर की गेंदबाजी भी शानदार रही थी। अब टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए राजस्थान रॉयल्स को हराना है।

इस बात में कोई दो राय नहीं है की बैंगलोर इस बार फाइनल जीत कर खिताब के सूखे को खत्म करने की फिराक में होगी लेकिन इस बात से भी झुटलाया नहीं जा सकता की जिन टीमों से RCB का सामना होना है वो मैच की शुरुआत से ही फॉर्म में हैं ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या RCB खिताब जितने में कामयाब हो पाती है।

ग्रुप स्टेज के अंतिम 2 मैच राजस्थान रॉयल्स ने जीते थे। टीम की गेंदबाजी सभी टीमों में सबसे खतरनाक नजर आई। राजस्थान टीम के ओपनर जोस बटलर फॉर्म में लौटे हैं, उन्होंने गुजरात के खिलाफ 89 रनों की पारी खेली थी। बटलर के पास ऑरेंज कैप है।

ग्रुप स्टेज में राजस्थान रॉयल्स टीम ने 14 मैचों में 9 जीते जबकि 5 में टीम को हार का सामना करना पड़ा। टीम के 18 अंक थे, और तीसरे नंबर की लखनऊ के भी 18 अंक थे लेकिन नेट रन रेट के हिसाब से टीम ने दूसरा स्थान हासिल किया। यही कारण है कि टीम को क्वालीफ़ायर 1 हारने के बाद भी फाइनल में पहुंचने का एक और मौका मिल रहा है। क्वालीफ़ायर 1 में टीम गुजरात के हाथों 7 विकेट से हारी है।

Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bangalore Qualifier 1 : शेड्यूल
मैच – क्वालीफ़ायर 2
टीम – राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
तारीख – 27 मई 2022
टॉस – 7:00 pm बजे
समय – 7:30 pm बजे से शुरू
स्टेडियम – नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद