कप से दो कदम की दुरी पर पहुंची RCB, लखनऊ को 14 रनो से हरा कर क्वालीफायर 2 में किया प्रवेश

आईपीएल 2022 का एलिमिनेटर मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 14 रन से हराकर आईपीएल 2022 के क्वालीफायर 2 में अपनी जगह बना ली है। वही इस हार के बाद लखनऊ की टीम इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।

आईपीएल 2022 के क्वालीफायर 2 में बैंगलोर का सामना क्वालीफायर 1 की हरी हुई टीम राजस्थान रॉयल्स से होगा। बारिश की वजह से मैच थोड़ी देरी से शुरू हुआ। इस मैच में लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी बैंगलोर की टीम ने रजत पाटीदार के शानदार नाबाद शतक के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 207 रन बोर्ड पर लगा दिए और 208 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 193 रन ही बना सकी। जिस वजह से बैंगलोर ने 14 रनो से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया।


बैंगलोर की ओर से रजत पाटीदार ने 54 गेंदों पर शानदार 112 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली। इस पारी में 12 चौके और 7 छक्के शामिल थे। उनके अलावा टीम के फिनिशर दिनेश कार्तिक ने नाबाद 37 रन और विराट कोहली ने 25 रन बनाए। लखनऊ के लिए कप्तान केएल राहुल ने सर्वाधिक नाबाद 79 रन बनाए। उनके अलावा दीपक हुडडा ने 45 रन बनाए। लखनऊ की बल्लेबाज़ी देख कर एक समय ऐसा लग रहा था की लखनऊ ये मुकाबला जीत जाएगी। मगर जोश हाजेलवुड ने एक ही ओवर में खतरनाक बल्लेबाज़ी कर रहे के एल राहुल और क्रुणाल पंड्या का विकेट लेकर मैच का रुख बदल दिया। रजत पाटीदार को शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।