RCB VS LSG: RCB जीत सकती है आज का मैच, जाने क्या है कारण
आईपीएल 2022 के एलिमिनेटर मैच का आगाज हो चुका है।आज लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से है। इस मैच को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि यह मैच दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो जैसा है। कारण साफ है हारने वाली टीम फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी। वहीं, जीतने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए क्वालिफायर-2 खेलना होगा। क्वालिफायर-2 में सामने क्वालिफायर-1 हारने वाली टीम होगी।
The calm before the storm. ?
See you on the field tomorrow, @LucknowIPL! ????#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2022 #Mission2022 #RCB #ನಮ್ಮRCB #PlayOffs #LSGvRCB pic.twitter.com/rDGmGHaBI0
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) May 24, 2022
बता दें कि गुजरात टाइटंस आईपीएल 2022 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम है। कल के मैच में हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में गुजरात ने राजस्थान रॉयल्स क्वालिफायर-1 में सात विकेट से हराया। गुजरात की टीम ने राजस्थान के 189 रन के लक्ष्य को तीन विकेट खोकर 19.3 ओवर में हासिल कर लिया। इससे यह साफ है कि आज के मुकाबले में जो जीतेगा उसे क्वालिफायर-2 में राजस्थान की टीम से भीड़ना होगा।
Josh ke saath, aa rahe hain humaare #SuperGiants kal ke eliminator mein bhaukaal machane! ❤️?
Tune in at 7:30 pm tomorrow to watch our #SuperGiants in action ??#IPL2022 ? #bhaukaalmachadenge #lsg #LucknowSuperGiants #T20 #TataIPL #Lucknow #UttarPradesh #LSG2022 pic.twitter.com/OjGFSIMd0g— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) May 24, 2022
लखनऊ सुपर जाएंट्स का बेहतर प्रदर्शन
एलिमिनेटर में पहुंचने वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स तो पहली बार आईपीएल खेल रही हैं और पहली ही बार ने टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया है। वहीं, आरसीबी की टीम इससे पहले भी एलिमिनेटर मुकाबले खेलती आई है। लेकिन टीम एक भी बार खिताब पर कब्जा नहीं कर पाई है। हालांकि इस बार आरसीबी की कमान विराट कोहली नहीं, बल्कि फॉफ डुप्लेसी के हाथ में है, ऐसे में टीम अपने कप्तान के साथ साथ भाग्य भी बदलने के बारे में जरूर सोच रही होगी।
Eliminator Day mood. ??
How's the excitement for the #Playoffs, 12th Man Army???#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2022 #Mission2022 #RCB #ನಮ್ಮRCB #LSGvRCB pic.twitter.com/LJ2pslUZ2P
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) May 25, 2022
कोहली का फॉर्म
बैंगलोर के लिए कोहली का फॉर्म में वापस आना शीर्ष क्रम के लिए एक बड़ा प्लस प्वाइंट रहेगा। वहीं, फिनिशर के तौर पर दिनेश कार्तिक का शानदार प्रदर्शन रहा, जिससे टीम की बल्लेबाजी मजबूत स्थिति में है। जोश हेजलवुड, वनिंदु हसरंगा और हर्षल पटेल के रूप में गेंदबाजी की तिकड़ी किसी भी परिस्थिति में शानदार प्रदर्शन कर सकती है। फॉफ डुप्लेसिस की शांत कप्तानी और उनकी बल्लेबाजी आरसीबी को आईपीएल खिताब की ओर ले जा सकती है।
All the cards are on the table and everything to play for. ??
Chapter 2️⃣ against the Super Giants. ⚔️ #PlayBold #WeAreChallengers #IPL2022 #Mission2022 #RCB #ನಮ್ಮRCB #PlayOffs #LSGvRCB pic.twitter.com/a2ZDYuhM1i
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) May 25, 2022
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर:
फॉफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, वनिंदु हसरंगा, दिनेश कार्तिक, जोश हेजलवुड, शाहबाज अहमद, महिपाल लोमरोर, रजत पाटीदार।
लखनऊ सुपर जाएंट्स :
केएल राहुल (कप्तान), एविन लुईस, क्विंटन डिकॉक, रवि बिश्नोई, दुष्मंथा चमीरा, मोहसिन खान, आवेश खान, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बदोनी, दीपक हुड्डा और क्रुणाल पंड्या।