उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरों को पढ़िए कहा क्या हुआ सिर्फ News Express पर

सुल्तानपुर ब्रेकिंग
================

सुल्तानपुर के बहुचर्चित कटका कांड में चारों हत्यारों को कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा। 50 लाख फिरौती के लिए अपहरण करने के बाद दो मासूमों में से एक की हुई थी हत्या, दूसरे की हत्या का प्रयास। स्कूल से अपहरण कर फिरौती वसूली के लिए शहर के करौंदिया के निर्जन स्थान पर रखे गए थे मासूम। कटका कांड में चारों दोषियों को आजीवन कारावास की सजा के साथ 14-14 लाख का अर्थदंड। गोसाईगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कटका विद्यालय से हुआ था मासूम सगे भाइयों का अपहरण।

▶️लखनऊ

निकाय चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर
अधिसूचना पर कल तक के लिए रोक बरकरार
कल फिर हाईकोर्ट बेंच में होगी सुनवाई
कल छुट्टी के बावजूद सुनवाई करेगा कोर्ट
समय के अभाव की वजह से आज सुनवाई टली

नार्थ सिक्किम के जेमा में बड़ा हादसा

हादसे में 16 जवानों की मौत

4 घायलों को किया एयरलिफ्ट

गहरी खाई में ट्रक गिरने से हुआ यह हादसा

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जताया दुख

ब्रेकिंग-

*नगर निकाय चुनाव पर लगी रोक। शीतकालीन अवकाश के चलते ऑर्डर हुआ रिजर्व। 5 जनवरी को आएगा फैसला, तब तक अधिसूचना पर रहेगी रोक।

सुल्तानपुर- सुर्खियों में आई बीएसए दीपिका चतुर्वेदी का अनोखा पत्र वायरल। बीते दिनों निरीक्षण के दौरान शिक्षक, शिक्षा मित्र अनुदेशक मिले थे अनुपस्थित। बीते एक दिसम्बर से 5 दिसम्बर तक जांच के दौरान मिले अनुपस्थित। लेकिन 3 दिसम्बर को बीएसए ने वेतन और मानदेय रोकने और स्पष्टीकरण देने के लिये जारी कर दिया पत्र। तीन दिसम्बर का वायरल पत्र बना चर्चा का विषय।

सुल्तानपुर-

जनता दरबार लगाकर लोगों से मिले विधायक एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह।समस्यायों को निस्तारित करने के लिये संबंधित लोगों से की मुलाकात।

पूर्व पीएम स्व चौधरी चरण सिंह की जयंती पर आयोजित किसान सम्मान दिवस में हुये शामिल। किसान मेले का किया उद्घाटन।

सुल्तानपुर विधायक एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह ने आज भी जनता दरबार लगा कर लोगों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने न सिर्फ क्षेत्र से आये लोगों से फरियाद सुनी बल्कि सम्बन्धित लोगों से वार्ता कर तत्काल उसे निस्तारित करने के निर्देश दिए। यहां कर बाद पूर्व मंत्री पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर आयोजित किसान सम्मान कार्यक्रम में शामिल हुये। कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में आयोजित किसान मेले का सीडीओ अंकुर कौशिक की उपस्थिति में उद्घाटन किया, विधायक विनोद सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित किया, साथ ही पूर्व पीएम स्व चौधरी चरण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण किया। इसके बाद उन्होंने किसानों द्वारा लगाये गये विभिन्न स्टालों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टाल पर किसानों से बात की और किसानों से खेती के बारे में जानकारी भी करते दिखे। स्टाल निरीक्षण के बाद विधायक ने जिले में अच्छी पैदावार करने वाले कई किसानों को सम्मानित किया। वहीं संबोधन के दौरान उन्होंने किसानों को जागरूक करते हुये सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिये प्रेरित किया। साथ ही सभी किसानों को किसान दिवस की बधाई एवं शुभकामनायें दी।

➡लखनऊ- कोरोना को लेकर बोले डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, प्रदेश में अलर्ट कर दिया गया है-ब्रजेश पाठक, सब को चौकन्ना रहने की ज़रूरत है- ब्रजेश पाठक, वैक्सीनेशन के लिए अपील किया है- ब्रजेश पाठक, कोरोना को लेकर फिलहाल हालात सामान्य हैं-पाठक, सभी अस्पतालों,तमाम जगहों पर निर्देश दिए हैं-पाठक, नेज़ल वैक्सीन को केंद्र ने मंज़ूरी दी है- ब्रजेश पाठक.

➡लखनऊ- परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का बयान,ओवरलोडिंग कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी- दयाशंकर,ओवरलोडिंग मिलने पर कार्रवाई होगी- दयाशंकर,कोरोना को लेकर गाइडलाइन का पालन करेंगे- दयाशंकर,गाइडलाइन के तहत हम लोग काम करेंगे- दयाशंकर,निकाय चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार हैं- दयाशंकर।

➡लखनऊ- धान भरा ओवरलोड ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा,ट्रक पलटने से गुमटी में सो रहे पिता,बेटा दबे,दुकानदारों की मदद से दोनों को बाहर निकाला गया,मौके पर दो साल के मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत,पिता की हालत गंभीर,ट्रामा सेंटर रेफर किया गया,इटौंजा थाना क्षेत्र के नेवादा के पास की घटना।

➡लखनऊ- बीजेपी लगा रही अटल स्वास्थ्य मेला,गरीबों के लिए लगाया जा रहा अटल स्वास्थ्य मेला,मुख्यमंत्री योगी करेंगे स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन,24 दिसंबर से 25 दिसंबर तक चलेगा मेला,सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक स्वास्थ्य मेला,विकास नगर के मिनी स्टेडियम में स्वास्थ्य मेला,प्रचार प्रसार के लिए लखनऊ शहर में लग रही होर्डिंग।

➡लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान,महिला सशक्तिकरण पर काम हो रहा- केशव,देश की कमान पीएम मोदी के हाथ में है- केशव,पहले की सरकारें बाधा डालती थीं- केशव मौर्य,योगी सरकार में महिलाओं को लाभ मिल रहा- केशव,अब बेटा-बेटी राष्ट्रपति बन सकते हैं- केशव मौर्य।

➡लखनऊ- केजीएमयू वीसी विपिन पुरी का कोरोना पर बयान, विदेशों में कोरोना तेज़ी से फैल रहा है-KGMU VC, लेकिन यहां हालात अभी सामान्य हैं–KGMU VC, लोगों को घबराने की नहीं ज़रूरत है–KGMU VC, KGMU कोरोना से निपटने के लिए तैयार है-KGMU VC.

➡लखनऊ- रेलवे क्रॉसिंग पर युवक का मिला शव, अस्पताल से घर निकले युवक का शव मिला, भमरोली रेलवे क्रॉसिंग पर युवक का मिला शव, मृतक के चेहरे पर चोट के गहरे निशान दिखे, सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी.

➡लखनऊ- निकाय चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर, अधिसूचना पर कल तक के लिए रोक बरकरार, कल फिर हाईकोर्ट बेंच में होगी सुनवाई, कल छुट्टी के बावजूद सुनवाई करेगा कोर्ट, समय के अभाव की वजह से आज सुनवाई टली.

➡इटावा- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान, महंगाई,बेरोजगारी चरम सीमा पर है- अखिलेश यादव, इस सरकार में न्याय नहीं मिल रहा- अखिलेश यादव, आजम खान,इरफान सोलंकी पर फर्जी केस- अखिलेश, लगातार फर्जी मुकदमा लिखा जा रहा है– अखिलेश, सिर्फ कागज पर एमओयू साइन हो रहे– अखिलेश, निवेश करने वालों का नाम सार्वजनिक हो- अखिलेश, सरकार के लोग झूठ बोल रहे हैं- अखिलेश यादव, जरूरत पड़ी तो जेल भरो आंदोलन शुरू होगा- अखिलेश, महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है– अखिलेश यादव, 2024 के लिए बीजेपी को हमने काम दिया- अखिलेश, बीजेपी के लोग मैनपुरी मॉडल पढ़ लें- अखिलेश यादव.

➡इटावा- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का संबोधन, चौधरी चरण सिंह बड़े किसान नेता थे- अखिलेश, भाजपा किसानों के खिलाफ काम करती है- अखिलेश, किसानों के सामने भाजपा को झुकना पड़ा- अखिलेश, चौधरी चरण जी ने किसानों की लड़ाई लड़ी- अखिलेश, किसानों के लिए सरकार ने मंडी निर्माण नहीं किया, मैनपुरी ने गुजरात का मॉडल फेल किया- अखिलेश, मैनपुरी के लोगों ने कमाल कर दिया- अखिलेश यादव, सरकार किसानों के लिए काले कानून लाई थी- अखिलेश, सरकार को किसानों के आगे झुकना पड़ा- अखिलेश.

➡रायबरेली- परिजनों के साथ एसपी ऑफिस पहुंची गैंगरेप पीड़िता, हाथों में तिखतियां लेकर पहुंची गैंगरेप पीड़िता, न्याय के लिए अधिकारियों के चक्कर काट रही, सभासद हसीन अहमद की मौजूदगी में गैंगरेप का आरोप, 2 लोगों पर असलहे के बल पर गैंगरेप का आरोप, एसपी से पीड़िता की नहीं हुई मुलाकात, शहर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली है पीड़िता, पुलिस ने कहा जांच करवाकर की जाएगी कार्रवाई.

➡मथुरा- व्यक्ति का शव मिलने से फैली सनसनी,हत्या कर शव फेंकने की जताई जा रही आशंका,व्यक्ति के शरीर पर मिले चोट के निशान,सोंख मथुरा रोड पर पेट्रोल पम्प के पास मिला शव,नेनु कलां गांव का बताया जा रहा है मृतक व्यक्ति,सोंख चौकी पुलिस घटना की जांच करने में जुटी,सौंख चौकी क्षेत्र के मथुरा सौंख रोड का मामला।

➡इटावा- शिवपाल के लिए अखिलेश का बड़ा बयान, चाचा आ गए हैं,चाचा साथ हैं,सब चुनाव जीतेंगे- अखिलेश, 2024 और 2027 दोनों चुनाव जीतेंगे- अखिलेश, अखिलेश ने शिवपाल की तारीफ की, गुजरात मॉडल पर मैनपुरी मॉडल भारी– अखिलेश, किसान विरोधी है बीजेपी सरकार– अखिलेश, मैनपुरी का संदेश बड़ा गया है– अखिलेश यादव.

➡गोंडा- नवाबगंज में कोटा चयन का मामला, नाराज ग्रामीणों ने डीएसओ ऑफिस घेरा, खुली बैठक में एकपक्षीय कार्रवाई से ग्रामीण नाराज, ग्राम प्रधान ने खुद के भतीजे का कराया चयन, बाहरी पब्लिक से हाथ उठवाकर हुआ चयन, ग्राम प्रधान का भतीजा 2 गांव का निवासी, फिर भी खुली बैठक में हो गया कोटे का चयन, ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से की मामले की शिकायत, नवाबगंज की नरेंद्रपुर ग्राम पंचायत का मामला.

➡सुल्तानपुर- मनोज मुन्तशिर के अभद्र टिप्पणी करने का मामला, राहुल गांधी, सोनिया गांधी पर अभद्र टिप्पणी की थी, भोपाल में कार्यक्रम के दौरान की थी टिप्पणी, राहुल, सोनिया का नाम लिए बिना की थी टिप्पणी,
मनोज मुन्तशिर के बयान से कांग्रेसियों में नाराजगी, कांग्रेस नेता राजेश तिवारी ने की ऑनलाइन FIR, देहात कोतवाली में शिकायत कर कार्रवाई की मांग, देहात कोतवाली के उदयपुर भादा के रहने वाले हैं राजेश.

➡अयोध्या- पूर्व मंत्री पवन पांडे ने बच्चों की दी आर्थिक मदद, भारत समाचार पर चली खबर का लिया संज्ञान, मासूम बच्चों ने मदद के लिए लगाई थी गुहार, बच्चों के माता-पिता का हो चुका है देहांत, ठंड से बचने के लिए कंबल भी दिया परिवार को, सुकन्या कॉलेज के प्रबंधक भी पहुंचे बच्चों के पास, प्रबंधक ने बच्चों की पढ़ाई का जिम्मा उठाया, बच्चों की 12वीं तक की पढ़ाई की फीस माफ की, बच्चों को कापी, किताबों और ड्रेस थी देगा प्रबंध तंत्र.

➡कानपुर- SBI में चोरों ने दिया चोरी की घटना को अंजाम, बैंक की शाखा ने चोरों ने 5 मीटर की सुरंग बनाई, बैंक से चोरों ने पार किया लाखों रुपए का सोना, चोरों ने दीवार फांद कर घटना को दिया अंजाम, स्ट्रांग रूम में रखा लाखों का सोना किया पार, गोल्ड चेस्ट रूम का गेट तोड़कर गोल्ड लेकर फरार, बैंक अधिकारी गोल्ड की वैल्यूएशन करने में जुटे, पुलिस कमिश्नर,DCP,ACP समेत कई अधिकारी पहुंचे, सचेंडी थाना क्षेत्र के भौती के SBI बैंक का मामला.

➡वाराणसी- सरेराह महिलाओं की बोली लगाने वाले गिरफ्तार, सिगरा पुलिस ने 15 युवकों को किया गिरफ्तार, सादे वेश में पुलिस ने चलाया अभियान, लोगों की शिकायत पर पुलिस ने की कार्रवाई, अवैध धंधे करने वालों पर हो रही कार्रवाई, कई होटल संचालकों का नाम आया है सामने, सिगरा थाना की पुलिस मामले में कर रही जांच.

➡कन्नौज- अरुण शाक्य के परिजनों से मिले सपा नेता, स्वामी प्रसाद मौर्य के नेतृत्व में मुलाकात हुई, सपा की तरफ से परिवार की 2 लाख की मदद, स्वामी प्रसाद मौर्य ने 2 लाख रुपए का चेक दिया, अखिलेश जी जल्द परिवार से मिलने आएंगे- स्वामी प्रसाद, सरकार पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए दे – स्वामी प्रसाद.

➡मेरठ- फर्जी कॉल सेंटर पर STF पुलिस की छापेमारी, नौकरी लगवाने के नाम पर कर रहे थे ठगी, इंडिगो एयरलाइंस एयरपोर्ट में नौकरी का झांसा देते थे, 2 आरोपी सहित आधा दर्जन युवतियां हिरासत में, भारी मात्रा में मोबाइल, सिम, लैपटॉप, कम्प्यूटर बरामद, थाना मेडिकल के शास्त्री नगर L ब्लॉक का मामला.

➡मिर्जापुर- जिला सत्र न्यायालय के गेट पर बैठी महिला, भू-माफियाओं के आतंक से परेशान है महिला, अपने परिवार के साथ सड़क पर बैठी महिला, जमीन पर कब्जा करने का लगाया आरोप, रो-रोकर बताई जमीन कब्जाने की कहानी, कटरा के स्टेशन रोड पर जमीन का है मामला.

➡गोंडा- गोंडा-लखनऊ मुख्य हाईवे पर हादसा, हादसे में घायल 1 व्यक्ति की मौके पर मौत, तेज रफ्तार कार की डंपर से हुई भीषण टक्कर, डंफर से टक्कर में कार के उड़े परखच्चे, डंपर और उसका चालक पुलिस की हिरासत में, कर्नलगंज के भंभुआ मसौलिया की घटना.

➡बागपत- किसान सम्मेलन में मंच से बोले सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह, चौधरी चरण सिंह के सपनों को पूरा कर रहे सीएम- सत्यपाल, 7 शहरों में पुलिस कमीशनरी की सिस्टम लागू- सत्यपाल, पहले किसानों के मोटर, गाय,भैंस हो जाते थे चोरी- सत्यपाल, कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुआ किसान सम्मेलन.

➡बरेली- मीट कारोबारी शकील कुरैशी के ठिकानों पर छापेमारी, तीसरे दिन भी जारी है छापेमारी, घर, फैक्ट्री और ऑफिस में चल रही है छापेमारी, 50 घंटे से अधिक समय से हो रही है छापेमारी, इनकम टैक्स कर रहा है छापेमारी, भारी मात्रा में जमीन के कागजात मिलने से सनसनी, रेवेन्यू इंटेलीजेंस की भी टीम कर रही छानबीन.

➡अम्बेडकरनगर- अस्पताल संचालक समेत 10 पर दहेज उत्पीड़न का केस, पत्नी की तहरीर पर संचालक पर दर्ज हुआ केस, पीड़िता की 2009 में हुई थी शादी, पत्नी को बिना बताए कर ली दूसरी शादी, अकबरपुर महिला थाने में दर्ज हुआ है केस.

➡हाथरस- हाथरस में ठेके पर कराया जा रहा सफाई कार्य, शिकायत के बाद सफाई कर्मी को किया निलंबित, एडीओ पंचायत की जांच में दोषी पाया गया, DPRO सुबोध जोशी ने किया सफाईकर्मी को निलंबित, हाथरस ब्लॉक के ग्राम पंचायत पैकवाड़ा का मामला.

➡बदायूं- किशोरी के हत्यारे प्रेमी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, प्रेमी ने मफलर से गला दबाकर की थी हत्या, प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ी थी किशोरी, लापता हुई किशोरी का खेत में मिला था शव, उझानी कोतवाली के एक गांव का था मामला.

➡मेरठ- तेज रफ्तार ट्रक ने रिटायर फौजी को रौंदा, रिटायर फौजी किरण सिंह की मौके पर मौत, शुगर मिल में गार्ड की नौकरी करता था मृतक, पुलिस ने पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना दौराला क्षेत्र का मामला.

➡अयोध्या- अज्ञात कारणों से लगी आग से 3 बीघा गन्ना जला, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू, तहसील कर्मियों का नहीं उठ रहा फोन, बीकापुर के महावां शुक्लाहिया का मामला.

➡अम्बेडकरनगर- शार्ट सर्किट से बेकरी की दुकान में लगी आग, कई लाख का सामान जलकर हुआ राख, कड़ी मशक्कत से लोगों ने आग पर पाया काबू, अकबरपुर के क्वालिटी बेकर्स का मामला.

➡गाज़ीपुर- बीएसएफ जवान की पत्नी की हत्या का खुलासा, पड़ोसी ही निकला कातिल, आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार, एसपी गाज़ीपुर ने किया हत्या का खुलासा, थाना सदर कोतवाली के कुर्था में हुई थी हत्या.

➡प्रतापगढ़- 50 वर्षीय व्यक्ति का मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मानिकपुर थाना के देशराज इनारा का मामला.

➡हल्द्वानी- मुखानी पुलिस और एसओजी टीम ने की कार्रवाई, पुलिस ने घर में छापा मारकर बरामद की स्मैक, तीन स्मैक तस्कर गिरफ्तार,139 ग्राम स्मैक बरामद, तस्करों में से एक यूपी में PRD का जवान भी है, घर की तलाशी में तमंचा और कारतूस हुआ बरामद, एसपी क्राइम डॉ.जगदीश चंद्र ने घटना का किया खुलासा.

➡दिल्ली- उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण महारा का बयान,राहुल गांधी की लोकप्रियता से सरकार डरी हुई है- करण,भारत जोड़ो यात्रा में लोग शामिल हो रहे हैं-करण महारा,सरकार गंभीर है तो चीन से व्यापार बंद करे-करण महारा,कोविड को लेकर व्यापार चीन से बंद करना चाहिए-करण,अंकिता भंडारी मामले में सरकार को बचाने की कोशिश-करण,इंसाफ न मिलने तक कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा-करण।

➡दिल्ली- सांसद महेश शर्मा ने सदन में उठाया मुद्दा, होम बायर्स की मांग को लोकसभा में उठाया, लाखों लोग बिल्डर के जाल में फंसे है-महेश, मध्यम वर्ग के लोग अपनी कमाई लगा चुके-महेश, 25 प्रतिशत बिल्डर जेल जा चुके हैं- महेश, बायर बैंक का बैंक भी देने को मजबूर-महेश, घर के किराया भी दे रहे होम बायर्स-महेश, होम बायर्स को पजेशन नहीं मिल रहा है-महेश, रेरा के माध्यम से भी समाधान नहीं हो रहा-महेश, सरकार उन बायर्स की समस्या दूर करे-महेश.

➡सिक्किम- नॉर्थ सिक्किम में बड़ा सड़क हादसा, जेमा इलाके में सेना का ट्रक खाई में गिरा, सड़क हादसे में 16 जवानों की मौत हुई, घायल 4 जवानों को सेना ने रेस्क्यू किया, 3 JCO और 13 जवानों की मौके पर मौत, 4 जवानों की हालत गंभीर,अस्पताल में भर्ती, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दुख व्यक्त किया, मौके पर राहत बचाव कार्य जारी.