NewsExpress पर सुबह की बड़ी खबरें पढ़िए
➡️लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम, सलोनी फाउंडेशन के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक करेंगे , 10.45 बजे यूनाइटेड किंगडम सत्र वृंदावन योजना जाएंगे, 11.15 बजे मंत्री यूनाइटेड किंगडम के साथ बैठक करेंगे, 11.30 बजे इटली के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक करेंगे, दोपहर 12.30 बजे राष्ट्रपति का सीएम योगी स्वागत करेंगे.
➡️लखनऊ- ऑस्ट्रेलिया यूपी की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करेगा, ऑस्ट्रेलियाई निवेशकों ने 9880 करोड़ रुपये का एलान किया, यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए 8815 करोड़ रुपये, आईटी सेक्टर में 15 करोड़ रुपये के एमओयू साइन हुए, इसके अलावा हाउसिंग में 115 करोड़ रुपये के एमओयू.
➡️लखनऊ- निवेश और रोजगार बनेंगे 2024 के हथियार, 92 लाख लोगों को रोजगार देने की कही बात, GIS के जरिये युवाओं को जोड़ने की कोशिश.
➡️लखनऊ- अभियंता के खिलाफ CBI ने दर्ज किया केस, आय से अधिक संपत्ति का दर्ज किया केस, बरेका में तैनात इंजीनियर को गिरफ्तार किया था, तीन लाख की रिश्वत लेते किया था गिरफ्तार.
➡️लखनऊ- आज से रालोद समरसता अभियान की शुरुआत करेगा, समरसता अभियान 19 फरवरी तक चलाया जाएगा, 1500 से अधिक गांवों का दौरा करेंगे रालोद अध्यक्ष, चौधरी अजीत सिंह के जन्मदिवस पर अभियान, अभियान की शुरुआत मथुरा से जयंत चौधरी करेंगे.
➡️लखनऊ- प्रमुख शहरों में स्मार्ट पार्किंग सिस्टम प्रभावी होगा, नगर विकास विभाग ने दिल्ली कंपनी से MOU किया, इससे सिस्टम से ऑनलाइन पार्किंग बुक की जा सकेगी.
➡️लखनऊ- निकाय चुनाव की सभी सीटों पर लड़ेगी AAP, सभी निकायों में प्रभारी तैनात किए जाएंगे, 22 फरवरी तक निकायों प्रभारी तैनात होंगे, सांसद संजय की अध्यक्षता में हुई बैठक, पार्टी अपने सिद्धांतों के आधार पर चुनाव लड़ेगी.
➡️लखनऊ- स्मार्ट सिटी में निवेश कर सकता है सिंगापुर, सिंगापुर के प्रतिनिधियों के साथ CM की बैठक, सीएम योगी ने दिये निवेश के संबंध में सुझाव.
➡️लखनऊ- ऑनलाइन कॉल सेंटर के जरिए ठगी का मामला, ठगी करने वाले गिरोह की तलाश में एटीएस, 4 गाड़ियों से RD अपार्टमेंट पहुंची यूपी ATS की टीम, टीम पहुंचने से पहले ही फरार हुआ गिरोह , गेट सील करके ATS ने चलाया सर्च ऑपरेशन, फ्लैट से हाथ लगे सुराग लेकर टीम हुई रवाना , कई फर्जी सिम कार्ड समेत दस्तावेज़ हुए बरामद , गुडंबा थाना क्षेत्र के आरडी अपार्टमेंट का मामला.
➡️लखनऊ- नशे में धुत रईसजादों का दिखा तांडव, पुलिस ने रईसजादों को हिरासत में लिया, लखनऊ के विभूतिखंड थाना क्षेत्र का मामला.
➡️लखनऊ- 14 स्वशासी मेडिकल कॉलेजों में भर्ती होंगी 1974 स्टाफ नर्स, मेडिकल कॉलेजों में चार साल में आठ हजार नर्स की भर्ती, चिकित्सा विभाग ने भर्ती के लिए निकाला विज्ञापन, नर्स की भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी, भर्ती की प्रक्रिया का जिम्मा संजय गांधी पीजीआइ को सौंपा.
➡️लखनऊ- जीआईएस में हुनरमंदों के स्टार्टअप छाए, युवा गाय के घी से स्किन क्रीम बना रहे, कुछ युवा कंडे की राख से टूथपेस्ट बना रहे, GIS युवाओं को स्टार्टअप शुरू करने की सीख दे रहा.
➡️लखनऊ- तेज रफ्तार अनियंत्रित डंपर ने कांवड़ियों को रौंदा, हादसे में एक की मौके पर दर्दनाक मौत, 1 घायल, कांवड़ियों का दल पुणे लोधेश्वर के लिए जा रहा था, निर्माणाधीन किसान पथ के पास डंपर ने कांवड़ियों को रौंदा, लखनऊ के थाना पारा क्षेत्र की घटना.
➡️लखनऊ- सुल्तानपुर के युवाओं ने दूर की पशुपालकों की समस्या,एप से घर बैठे मिलती है पशु चिकित्सा की सलाह, एप से घर बैठे चारा और दवाइयां भी मिलती है.
➡️जोशीमठ- भू-धंसाव को लेकर शासन-प्रशासन गभीर नहीं, 10 दिन में प्री-फैब्रिकेटेड घरों के निर्माण का दावा, अबतक मॉडल घरों का नहीं हुआ निर्माण पूरा, प्रभावित परिवारों के लिए बनाए जा रहे प्री-फैब्रिकेटेड घर.
➡️कोटद्वार- तुर्की के एक होटल में ठहरे व्यक्ति का शव बरामद, होटल में ठहरे विजय कुमार गौड़ का शव बरामद, युवक की फोटो भेजने के बाद शव की हुई शिनाख्त. परिजनों ने विजय कुमार गौड़ के शव की शिनाख्त की, विदेश मंत्रालय की ओर से शव को कोटद्वार लाने की तैयारी.
➡️देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आज का कार्यक्रम, सुबह 11 बजे यमुना शरदोत्सव क्रीड़ा महोत्सव कार्यक्रम, सीएम अंत्योदय निःशुल्क गैस रिफिल योजना का शुभारम्भ, विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास, ‘मुख्य सेवक आपके द्वार’ कार्यक्रम अन्तर्गत जन संवाद.
➡️नागपुर- नागपुर टेस्ट मैच में भारत की शानदार जीत, भारत ने एक पारी और 132 रनों से जीता मैच, आर अश्विन ने दूसरी पारी में 5 विकेट झटके, जडेजा,शमी ने दूसरी पारी में 2-2 विकेट लिए, ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में 91 रन पर ऑल आउट, ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में-177,दूसरी पारी में-91.
➡️केपटाउन- महिला टी-20 विश्व कप में आज महामुकाबला, भारत का प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से मुकाबला, भारत आज अपने अभियान का आगाज करेगा.
➡️अंताक्य- तुर्किये में 112 घंटे बाद जिंदा निकली 3 महिलाएं, तुर्किये में सदी का सबसे विनाशकारी भूकंप आया, भूकंप से अब तक 24150 लोगों की जानें जा चुकी है.
➡️दिल्ली- लागत से नीचे बिक रहा आलू, किसान पस्त, 400 से 500 रुपये प्रति क्विंटल आलू का दाम, इससे उभरने के लिए किसानों को सरकार के आस.
➡️दिल्ली- फिजी में 12वां विश्व हिंदी सम्मेलन होगा, 15 से 17 फरवरी तक होगा सम्मेलन, फिजी के प्रधानमंत्री उद्घाटन करेंगे, विदेश मंत्री एस जयशंकर मौजूद रहेंगे.
➡️दिल्ली- दिल्ली एनसीआर को विकास की रफ्तार मिलेगी, दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से वाहनों का दबाव का होगा, रोजगार के अवसर और करोबार में बढ़ोतरी होगी, पहले चरण में 246 KM का हिस्सा खोला जा रहा, दिल्ली और जयपुर की दूरी लगभग 4 घंटे में तय होगी.
➡️दिल्ली- 2 दिवसीय दौरे पर उत्तर प्रदेश आएंगी राष्ट्रपति, 12-13 फरवरी को राष्ट्रपति का उत्तर प्रदेश दौरा, आज यूपी GIS के समापन सत्र में होंगी शामिल, लोकभवन में नागरिक अभिनंदन समारोह में, 13 फरवरी को अंबेडकर विवि का दीक्षांत समारोप, 10वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे राष्ट्रपति.