रियलमी का सी 21 वाए बजट स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानिए इसकी विशेषताएँ
रियलमी ने अपनी सी सीरीज का नया बजट स्मार्टफोन सी 21 वाए को लॉन्च किया है। इस फोन की कीमत करीब 12,000 रुपए है।
इस फोन को रियलमी दो रंग में लाई है। काला कैरो और कारमेल हरा इन दो रंग में आया है। 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत लगभग 10,500 रुपए है और साथ ही 4 जीबी रैम और 64 जीबी वैरिएंट की कीमत करीब 12,000 रुपए है।
जानिए इसकी विशेषताएँ
डिस्प्ले: डुअल-सिम (नैनो) वाले इस Realme Mobile फोन में 6.5 इंच एचडी+ (720×1,600 पिक्सल) डिस्प्ले दी गई है। पिक ब्राइटनेस 400 निट्स और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 88.7 प्रतिशत है।
प्रोसेसर, रैम व स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए ऑक्टा-कोर Unisoc T610 SoC के साथ ग्राफिक्स के लिए माली-G52 जीपीयू है। फोन में 4 जीबी तक LPDDR4x रैम और 64 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है। बता दें कि माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को बढ़ाना संभव है।
कैमरा: फोन के रियर पैनल पर तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, साथ में 2 मेगापिक्सल ब्लैक एंड व्हाइट कैमरा और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर मिलेगा। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है जिसे नॉच में जगह मिली है।
कनेक्टिविटी: फोन में वाई-फाई, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक, एलटीई, ब्लूटूथ वर्जन5, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और जीपीएस सपोर्ट शामिल है। सिक्योरिटी के लिए फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है।
बैटरी: 5000mAh की बैटरी फोन में जान फूंकने का काम करती है जो रिवर्स वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है।
डाइमेंशन: Realme C21Y की लंबाई-चौड़ाई 164.5x76x9.1 मिलीमीटर और वजन 200 ग्राम है।