Realme ने लॉन्च किया नया शानदार डिजाइन वाला स्मार्टफोन, 45 दिनों तक मिलेगा बैटरी बैकअप

Realme ने अपने नए एंट्री लेवल स्मार्टफोन Realme C30 को भारत में लॉन्च कर दिया है। Realme C30 के डिजाइन की बात करें तो यह अल्ट्रा स्लिम वर्टिकल स्ट्रिप है। Realme ने अपने इस नए स्मार्टफोन C30 को लेकर दावा किया है कि इस सेगमेंट में यह सबसे पतला और हल्का स्मार्टफोन है। इस Realme C30 का मुकाबला Redmi 10A, Tecno Spark Go 2022 और Samsung Galaxy A03 Core जैसे स्‍मार्टफोन्‍स से होने वाला है। साथ ही यह स्मार्टफोन दो कलर ऑपशन लेक ब्लू और बेम्बू ग्रीन में मौजूद हैं। तो चलिए आइये जानते हैं इस नए स्मार्टफओन के फिचर्स के बारे में।

स्पेसिफिकेशंस
• RealmeC30 में 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है, जो की 120हर्टज़ टच सैंपलिंग रिफ्रेश रेट के साथ आती है। यह एंड्रॉयड 11 realme UI Go Edition वाले ओएस पर बेस्ड़ है।
• इसके अलावा इस फोन के 2/3GB रैम के साथ 32GB तक की स्टोरेज मिलती है, साथ ही परफॉरमेंस के लिए फोन में यूनिसोक का T612 प्रोसेसर दिया गया है जिसकी क्लॉक स्पीड 1.82GHz है।
• इस फोन में एक 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा लगाया गया है। कैमरे के साथ AI का सपोर्ट भी दिया गया है।
• कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें तो 3.5mm हेडसेट जैक, माइक्रोUSB, ब्लूटूथ 5.0 और साइड माउंटेड फिंगर प्रिंट सेंसर के साथ 3 सिम कार्ड स्लॉट भी दिया गया है।
• सेंसर में लाइट, प्रोक्सिमिटी और एक्सलेरेशन और नेवीगेशन के लिए जीपीएस, ग्लोनास और गैलीलियो सेंसर भी दिये गए हैं।
• Realme C30 में 5000mAh की बैटरी दी गई है जिससे फोन 45 दिनों के स्टैंडबाय मॉड में रह सकता है। इस फोन का वजन 182 ग्राम है और यह फोन 10Watt फास्ट चार्जिंग को स्पोर्ट करता है।


ये भी पढ़े-भारत में लॉन्च हुआ Moto G82 5G, फोन का वजन है सबसे कम


कीमत
रियलमी C30 के 2GB रैम और 32GB स्टोरेज की कीमत 7,499 रुपए है, वहीं 3GB रैम के साथ 32GB स्टोरेज की कीमत 8,299 रुपए है। फोन की पहली सेल 27 जून को दोपहर 12 बजे से Flipkart और Realme के ऑफिशियल स्टोर पर शुरू हो रही है, वहीं इनके अलावा यह स्मार्टफोन ऑफलाइन स्टोर से भी खरीद सकेंगे।