रियर एडमिरल संदीप मेहता ने फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग महाराष्ट्र नेवल एरिया (एफओएमए) का पदभार संभाला

रियर एडमिरल संदीप मेहता, वीएसएम ने 16 दिसंबर 2021 को मुंबई में फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग महाराष्ट्र नेवल एरिया (एफओएमए) के रूप में पदभार ग्रहण किया। औपचारिक रूप से कार्यभार सौंपने और संभालने का समारोह आईएनएस कुंजली में आयोजित किया गया था, जहां एक औपचारिक परेड में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया।

रियर एडमिरल मेहता को भारतीय नौसेना की कार्यकारी शाखा में 01 जनवरी 1989 को कमीशन किया गया था। वह राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खड़कवासला के पूर्व छात्र हैं और आर्मी वार कॉलेज, महू से स्नातक हैं। फ्लैग रैंक में अपनी पदोन्नति से पहले वे वाशिंगटन (डीसी) स्थित भारत के दूतावास में डिफेंस एंड नैवेल अटैशे के रूप में राजनयिक कार्य पर थे।

उनकी शैक्षणिक योग्यता में नॉटिकल साइंस एंड टैक्टिकल ऑपरेशंस में मास्टर्स डिग्री, डिफेंस एंड स्ट्रैटेजिक स्टडीज में एम फिल डिग्री और मैनेजमेंट स्टडीज में पीजी डिप्लोमा शामिल हैं।

विशिष्ट सेवा पदक प्राप्त करने वाले एडमिरल अपने नौसैनिक करियर में कई प्रमुख कमांड पदों पर रहे हैं, जिसमें कोस्टल माइनस्वीपर, आईएनएस एलेप्पी, लैंडिंग शिप टैंक आईएनएस गुलदार और गाइडेड मिसाइल विध्वंसक आईएनएस दिल्ली की कमान शामिल है।

उन्होंने भारतीय नौसैनिक जहाजों सुकन्या और ज्योति के नेविगेटिंग ऑफिसर के रूप में भी काम किया है। उनके शुरुआती कार्यों में भारतीय नौसैनिक जहाजों रणविजय, शार्दूल, चपल और विभूति पर कार्यकाल शामिल है तथा वो कार्वेट आईएनएस किर्च के कमीशनिंग कार्यकारी अधिकारी भी रहे हैं।

उनके महत्वपूर्ण स्टाफ अपॉइंटमेंट्स में दक्षिणी नौसेना कमान मुख्यालय में कमांड ऑपेरशन ऑफिसर, एनएवीसीसी (एएनसी) के चीफ स्टाफ ऑफिसर, नौसैनिक अभियान निदेशालय में संयुक्त निदेशक, निदेशक और प्रधान निदेशक, नौसेना मुख्यालय में नौसेना योजना निदेशालय में निदेशक और पश्चिमी नौसेना कमान मुख्यालय में चीफ स्टाफ ऑफिसर (ऑपरेशन्स) शामिल हैं।) महाराष्ट्र नैवल एरिया के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग के रूप में अपना वर्तमान कार्यभार संभालने से पहले वे रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन में मुख्य प्रशिक्षक (नौसेना) थे।