अगस्त 2022 में यूपीआई से ₹10.73 लाख करोड़ के हुए रिकॉर्ड लेनदेन

नैशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) के अनुसार, यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) से अगस्त-2022 में ₹10.73 लाख करोड़ के 657-करोड़ लेनदेन हुए, जो कि 2016 में लॉन्च के बाद से सर्वाधिक है।

जुलाई-2022 में यूपीआई से ₹10.63 लाख करोड़ के 628-करोड़ लेनदेन हुए थे। मई में यूपीआई से लेनदेन का आंकड़ा पहली बार ₹10 लाख करोड़ के पार हुआ था।

इसके अलावा तत्काल भुगतान सेवा (आईएमपीएस) ने कुल 46.69 करोड़ लेनदेन किए, जो 4.46 लाख करोड़ रुपये का ट्रांजेक्शन दर्शाता है। जुलाई में ट्रांजेक्शन की रकम 4.45 लाख करोड़ रुपये थी, वहीं ट्रांजेक्शन 46.08 करोड़ रहा।

आधार-आधारित भुगतान यानी एईपीएस की बात करें तो अगस्त में लेनदेन की रकम लगभग 10 प्रतिशत घटकर 27,186 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले महीने यह 30,199 करोड़ रुपये था। लेन-देन की संख्या 11 करोड़ से गिरकर 10.56 करोड़ हो गई।

क्या है यूपीआई

बता दें कि यूपीआई एक रियल टाइम पेमेंट सिस्टम है, जो मोबाइल ऐप के माध्यम से बैंक अकाउंट में पैसे तुरंत ट्रांसफर कर सकता है। यूपीआई के माध्यम से आप एक बैंक अकाउंट को कई यूपीआई ऐप से लिंक कर सकते हैं। वहीं, अनेक बैंक अकाउंट को एक यूपीआई ऐप के जरिए संचालित कर सकते हैं।

खास बात है कि यूपीआई आपको स्कैनर, मोबाइल नंबर, यूपीआई आईडी इन में से सिर्फ एक जानकारी होने पर भी पैसे ट्रांसफर की सुविधा देता है।