एक दिन में रिकॉर्ड वैक्सीनेशन, पीएम मोदी ने जताई खुशी

देशभर में कोरोना टीकाकरण को रफ्तार देने के लिए आज से पूरे देश में हर आयु वर्ग के लोगों के लिए मुफ्त कोरोना टीकाकरण की शुरुआत की गई है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के नाम संबोधन में इस बात की घोषणा की थी। लोगों ने पीएम मोदी की इस बात की जमकर प्रशंसा की थी। इसके साथ ही पीएम मोदी ने लोगों से अपील की थी कि वह देश में कोरोना वैक्सीन को लेकर भ्रम फैलाने वालों से दूर रहे और देश भर के लोगों से उन्होंने कोरोना के खिलाफ जंग में कवच रूपी कोरोना वैक्सीन लगवाने का आग्रह किया था पीएम मोदी के इसी आह्वान का नतीजा है कि आज विश्व योग दिवस के मौके पर पूरे देश में शुरू किए गए मुफ्त वैक्सीनेशन ड्राइव में एक दिन में 78 लाख से ज्यादा लोगों ने कोरोना टीका लिया है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने देश में जारी इस कोरोना टीकाकरण की जमकर सराहना की। आज की रिकॉर्ड तोड़ टीकाकरण को लेकर पीएम मोदी ने किखा कि इतनी बड़ी संख्या में लोगों ने टीका लिया यह प्रसन्न करने वाली है। COVID-19 से लड़ने के लिए वैक्सीन हमारा सबसे मजबूत हथियार बना हुआ है। उन सभी को बधाई जिन्होंने टीका लगाया और सभी अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं को बधाई भी दी। इसके साथ ही उन्होंने फ्रंट लाइन वर्कर्स की तारीफ करते हुए लिखा की इनकी वजह से यह सुनिश्चित किया जा सका कि इतने सारे नागरिकों को टीका मिल सके। शानदार भारत!

पीएम नरेंद्र मोदी लगातार कोरोना के पहली लहर के देश में प्रसार के साथ ही इसको लेकर हर पहलू पर खुद से मॉनीटर कर रहे हैं।

नरेंद्र मोदी लगातार इस कोशिश में लगे रहे हैं कि देश को किसी भी तरह से कोरोना के प्रकोप से बचाया जा सके। पीएम मेदी इस पूरे कोरोना काल में लगातार इससे जुड़ी हर गतिविधी पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। चाहे वह कोरोना प्रोटोकॉल की बात हो। चाहे राज्यों की जरूरतों की बात हो। चाहे स्वास्थ्य सेवाओं की बात हो, चाहे देशभर में दवाओं, ऑक्सीजन को लेकर बात हो। चाहे देशभर के लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन मुहैया कराए जाने की बात हो। उनके प्रयासों का ही नतीजा है कि आज देश में कोरोना टीकाकरण का एक दिन में रिकॉर्ड बन गया है।