केजरीवाल के 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने वाले बयान को लेकर, अनिल विज बोले- पंजाब में नहीं चलेगा दिल्ली मॉडल
नवजोत सिंह सिद्धू को दिल्ली तलब किए जाने पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस ख़त्म होने के कगार पर है। इनके सभी जगह झगड़े चल रहे हैं। डूबते जहाज से चूहें छलांग मारकर जाते हैं वैसे ही इनके नेता छलांग मारकर जा रहे हैं। यह किसी पार्टी के ख़त्म होने की पूर्व चेतावनी होती है।
हरियाणा के गृह मंत्री ने दिल्ली के सीएम द्वारा पंजाब में 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने वाले बयान को लेकर केजरीवाल को भी निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी को पंजाब की समस्याओं का ज्ञान नहीं है। अगर वो सोचते हैं कि दिल्ली मॉडल पंजाब में लगा देंगे तो यह नहीं हो सकता है। दिल्ली में टैक्स वसूली ज्यादा है लेकिन पंजाब भुखमरी के कगार पर है।
आम आदमी पार्टी को पंजाब की समस्याओं का ज्ञान नहीं। अगर वो सोचते हैं कि दिल्ली मॉडल पंजाब में लगा देंगे तो यह नहीं हो सकता है। दिल्ली में टैक्स वसूली ज्यादा है लेकिन पंजाब भुखमरी के कगार पर है: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज, AAP द्वारा पंजाब में 300 यूनिट बिजली मुफ़्त किए जाने पर pic.twitter.com/vDRQVKHW8Z
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 30, 2021
मालुम हो कि केजरीवाल ने कहा था कि आम आदमी पार्टी की पंजाब में सरकार बनने के बाद हर परिवार को तीन सौ यूनिट बिजली मुफ्त देंगी। पंजाब के लगभग 70-8- प्रतिशत लोगों की बिजली का बिल जीरो हो जाएगा। दूसरा बड़ा एलान, बहुत से लोगों से ने अनाप शनाप बिल आए हैं। आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो इन सब लोगों के पुराने घरेलू बिल माफ किए जाएंगे। तीसरी बड़ी बात कि पंजाब में बिजली सरप्लस में है लेकिन फिर भी कटौती होती है, हमारी सरकार 24 घंटे बिजली देगी।”