NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
कोरोना के ‘ओमीक्रॉन’ वेरिएंट के लिए नए टीके को लेकर फाइजर ने कहा- 100 दिन में कर लेंगे तैयार

फार्मास्युटिकल कंपनी फाइजर और बायोएनटेक ने बताया कि वह 100 दिनों के अंदर कोरोना वायरस (कोविड-19) के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के खिलाफ नया टीका तैयार कर लेंगे। दोनों कंपनियों ने शुक्रवार को एक बयान जारी करते हुए कहा है कि वे इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं हैं कि कोरोना वायरस के इस नए वैरिएंट ओमीक्रॉन से बचाने में उसका टीका कितना सक्षम है या नहीं, मगर वह करीब 100 दिनों के अंदर इस वेरिएंट के खिलाफ एक नया टीका विकसित कर लेंगे।

पिछले दिनों विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) ने अपने एक बयान में कहा था कि दक्षिण अफ्रीका में पाए गए कोरोना वायरस के बी.1.1.529 नए स्ट्रेन चिंताजनक है और इसका नाम ओमीक्रोन ग्रीक स्ट्रेन से रखा गया है। डब्लूएचओ के अनुसार बायोएनटेक और फाइजर ने कहा कि वे आगामी दो सप्ताह में ओमीक्रोन पर अधिक डाटा की उम्मीद करते हैं और ऐसा देखा गया है कि यह पहले पाए गए पुराने वेरिएंट से काफी अलग है।

बयान में बताया गया है कि दवा कंपनियों ने इस बात को कहा है कि उन्होंने नए टीके को बनाने के लिए कई महीनों पहले ही काम शुरू कर दिया था। उन्होंने कहा कि उनका टीका वर्तमान समय में 6 सप्ताह के भीतर खुद को समायोजित करने और वह 100 दिनों के अंदर शुरुआती बैच को तैयार करने में सक्षम है।