मेरा युवा भारत (माई भारत) पोर्टल पर युवाओं का पंजीकरण 26 लाख के पार
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 31 अक्टूबर, 2023 को कार्तव्य पथ, नई दिल्ली में देश के युवाओं के लिए ‘मेरा युवा भारत (मेरा भारत)’ प्लेटफॉर्म का शुभारंभ किया था। जिसकी परिकल्पना युवा विकास और युवाओं के नेतृत्व वाले विकास के लिए एक निर्णायक, प्रौद्योगिकी संचालित सुविधा प्रदाता के रूप में की गई है। इसका उद्देश्य युवाओं को उनकी आकांक्षाओं को साकार करने और विकसित भारत के निर्माण में योगदान देने के लिए समान अवसर प्रदान करना है। यह ‘फिगिटल प्लेटफॉर्म’ (फिज़िकल + डिजिटल) है जिसमें डिजिटल रूप से जुड़ने के अवसर के साथ शारीरिक गतिविधि शामिल है।
देश भर के युवा माई भारत पोर्टल (https://www.mybharat.gov.in/) पर पंजीकरण कर सकते हैं और पोर्टल पर उपलब्ध विभिन्न अवसरों और घटनाओं के लिए साइनअप कर सकते हैं। पोर्टल पर युवाओं का पंजीकरण 18.12.2023 तक 26 लाख को पार कर गया है।
मंच का प्रचार फेसबुक, एक्स (ट्विटर), यूट्यूब, कू, इंस्टाग्राम जैसे विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों और युवा मामलों के विभाग के तहत क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के माध्यम से किया गया है।