बिहार में आज से मिलने लगी लॉकडाउन में छूट, जानिए नया प्रतिबंध

बिहार में बुधवार यानी 2 जून से लॉकडाउन 4 में पहले की अपेक्षा ढील दी गई है।यानी लॉकडाउन-3 की अपेक्षा लॉकडाउन 4 में ज्यादा दुकानें खुलने शुरू हो गई है। साथ ही दुकानों के खुलने की समय सीमा भी अब बढ़ा दी गई है। दुकानें अब दोपहर 2 बजे तक खुली रहेंगी। हालांकि लोगों को मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उचित तरीके से पालन करना होगा।

कोरोना गाइडलाइन में छूट मिलने के बाद पटना में दुकानें खुली देखने को मिली हैं। एक दुकानदार ने कहा, ” दुकान एक महीने से भी अधिक समय से बंद थी। मुझे दुकान सप्ताह में 3 दिन सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही खोलनी है।”

लेकिन आवश्यक सामानों से संबंधित दुकानें जैसे खाद्य सामग्री, मीट-मछली, दूध, फल-सब्जी, कीटनाशक, बीज इत्यादि रोजाना खुलेंगी। वहीं बाकी दुकाने एक दिन बीच करके खुलेंगी। शहरी इलाकों में दुकानों को 6-10 बजे और ग्रामीण इलाकों में 8-12 बजे तक खोलने की अनुमति होगी। वहीं दोपहर 2 बजे तक अब दुकानें खुली रह सकती हैं।