देश में कोरोना से राहत! बीते 24 घंटे में 4,912 नए केस मिले

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी रिपोर्ट के अनुसार, देश में बीते 24 घंटों में कोविड-19 के 4,912 नए केस मिले जबकि इस दौरान 5,719 मरीज़ संक्रमण से उबरे।

इसके साथ ही देश में वर्तमान में कोविड-19 के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 44,436 पहुंच गई है। देश में अब तक कोविड-19 से कुल 5,28,487 मौतें हुई हैं।

हालांकि, पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस के एक्टिव केसों में थोड़ी गिरावट भी देखी गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने 24 सितंबर को जो डेटा जारी किया है उसके मुताबिक, एक्टिव केसों की संख्या में भी 845 केस की गिरावट दर्ज की गई है, जिससे मौजूदा समय में देश में 44,436 एक्टिव मरीज हैं।

बता दें कि देश में त्योहारों का सीजन जारी है, ऐसे में आशंका जताई जा रही थी कि कोविड-19 के केस फिर से बढ़ सकते हैं। लेकिन टीकाकरण की वजह से हालात पूरी तरह से कंट्रोल में हैं।