NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
गोवा में रेणु कौशल ने कराया बोल्ड फोटोशूट, शेयर किया वर्क एक्सपीरियंस

अभिनेत्री रेणु कौशल गोवा में अपने हालिया शूट की ग्लैमर से भरी तस्वीरों में बेहद खूबसूरत लग रही हैं, जहां उन्होंने एक सप्ताह बीचों,होटलों और वहां के कल्चर के बिच बिताया। वह एक्ट्रेक्टिव फ्लोई श्रग के साथ ब्लैक बिकिनी पहने नजर आ रही हैं।

रेणु कौशल गोवा की अपनी अद्भुत यात्रा के बारे में बताती हैं, “मैं भाग्यशाली थी कि अप्रैल की शुरुआत में गोवा में एक वर्क/वैकैशन टूर पर एक सप्ताह बिताया. इस अवसर ने मुझे मौका दिया जिससे इस सुन्दर से राज्य को मैं अच्छे तरीके से समझ पाई,और इसकी खूबसूरती को देख पाई.

अभिनेत्री रेणु कौशल बताती हैं कि इस ट्रिप में मुझे स्वर्ग जैसी सुंदर जगह के बारे में अलग ही अनुभूति मिली, एक अलग ही इम्प्रेशन मिला भारत के कल्चर का, बेहतरीन सूर्योदय का और साथ ही वहाँ के लोगों को जानने का। गोवा का माहौल बहुत सूकून वाला था , मेरी शूटिंग के लिए वह जगह परफेक्ट थी।

सुपरमॉडल और बॉलीवुड अभिनेत्री रेणु कौशल को हाल ही में पंजाबी गाने “दीवाना” में अपने नए लुक के साथ देखा गया।
जिसमें अभिनेत्री एक खुली सड़क पर बाइक चलाते हुए बॉस लेडी जैसे नजर आ रहीं हैं।