फैज़ल खान की माँ और गुड्डू भैया जल्द कर सकते हैं शादी
गैंग्स ऑफ़ वासेपुर में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाली अभिनेत्री ऋचा चड्ढा आज अपना 34 वां जन्मदिन मना रही हैं. बता दें कि पंजाब की चुलबुली कुड़ी जल्द ही मिर्ज़ापुर के गुड्डू भैया यानि अली फज़ल के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली है। दोनों की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती नज़र आ रही है। पंजाब के अमृतसर में जन्मी ऋचा चड्ढा अपने अभिनय के दम पर फिल्म इंडस्ट्री में अपना लोहा मनवा चुकी हैं।
#AliFazal wishes girlfriend #RichaChadha happy birthday with a clumsy sun-kissed selfiehttps://t.co/eOjqPnhMKm
— India Today Showbiz (@Showbiz_IT) December 18, 2020
आइए जानते हैं अभिनेत्री की ज़िन्दगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें:
ऋचा चड्ढा जन्म से तो पंजाबी हैं लेकिन खालिस्तान आंदोलन के बाद वह अपने परिवार के साथ दिल्ली में बस गयी और वहीं से अपने स्कूल व कॉलेज की पढ़ाई पूरी की। ऋचा के माता -पिता चाहते थे कि उनकी बेटी टीवी जर्नलिस्ट बने लेकिन वक्त का पहिया कुछ ऐसा घूमा कि वो मुंबई जा पहुंची और फ़िल्मी दुनिया को अपना करियर बना लिया।
हालांकि, ऋचा ने अपना एक्टिंग डेब्यू करने से पहले मॉडलिंग में अपना करिश्मा दिखाया फिर उसके बाद थिएटर करने लगी। फिल्म ‘ओए लकी’ से डेब्यू करने वाली अभिनेत्री की यह फिल्म बड़े परदे पर कुछ ख़ास कमाल तो नहीं कर पायी लेकिन उनकी एक्टिंग को लोगों ने खूब सराहा। इसके बाद अदाकारा के ‘नगमा खातून’ के किरदार को फैंस का बहुत प्यार मिला।
इसके बाद ऋचा को फुकरे, शॉर्टस और राम-लीला जैसी फिल्मों में देखा गया। फुकरे में जहां ऋचा ने भोली पंजाबन बनकर लोगों का दिल जीता तो वहीं दूसरी तरफ राम लीला में दीपिका की भाभी का किरदार भी लोगों को खूब पसंद आया ।
हालांकि ऋचा को कई अवॉर्ड मिले हैं लेकिन 2015 में आई फिल्म ‘मसान’ के लिए उन्हें सबसे ज्यादा अवॉर्ड मिले हैं। बता दें कि मसान की स्क्रीनिंग कांस फिल्म फेस्टिवल में हुई थी जहां ये फिल्म दो अवॉर्ड जीतने में कामयाब रही थी। ऋचा के जन्मदिन पर हम उन्हें ढेर सारी बधाई देते हैं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
Karan Johar Summoned by NCB, Sirsa Tweet “Get Ready For Koffee With NCB”