कांतारा’ की सफलता के बाद रजनीकांत के घर पहुंचे ऋषभ शेट्टी, एक्टर ने छुए पैर तो थलाइवा
”कांतारा’ के निर्देशक-ऐक्टर ऋषभ शेट्टी ने शनिवार को ऐक्टर रजनीकांत से मुलाकात कर उनके पैर छूते हुए तस्वीर ट्वीट कर लिखा, “फिल्म की तारीफ करने के लिए आपका शुक्रिया।”
फिल्म की निर्माता कंपनी ‘होंबले फिल्म्स’ ने भी मुलाकात की कुछ तस्वीरें शेयर कर लिखा, “ये पल जीवनभर खास रहेंगे।” गौरतलब है, हाल में रजनीकांत ने ‘कांतारा’ को मास्टरपीस कहा था।
ನೀವು ಒಂದ್ ಸಲ ಹೊಗಳಿದ್ರೆ.. ನೂರು ಸಲ ಹೊಗಳ್ದ೦ಗೆ ನಮಗೆ.❤️ಧನ್ಯವಾದಗಳು @rajinikanth sir ನಮ್ಮ ಕಾಂತಾರ ಚಿತ್ರ ನೋಡಿ ನೀವು ಮೆಚ್ಚಿದ್ದಕ್ಕೆ ನಾವು ಸದಾ ಆಭಾರಿ🙏🏼 #Kantara @VKiragandur @hombalefilms @gowda_sapthami @Karthik1423 pic.twitter.com/MNPSDR5jx8
— Rishab Shetty (@shetty_rishab) October 28, 2022
इससे पहले रजनीकांत ने ‘कांतारा’ मूवी की जमकर तारीफ की थी। उन्होंने ट्विटर पर फिल्म के बारे में लिखा था, ‘कांतारा देखने के बाद मेरे रोंगटे खड़े हो गए। ऐसी फिल्मों को होंबले फिल्म्स ही बना सकता है। ऋषभ शेट्टी बतौर राइटर, डायरेक्टर और एक्टर, मैं आपके काम को सलाम करता हूं। साथ ही फिल्म में काम करने वाली पूरी टीम को बधाई देता हूं।’
जानकारी के लिए बता दें कि हिंदी बेल्ट में कांतारा को 14 अक्टूबर को रिलीज किया गया था। अभी तक फिल्म ने इस भाषा में 31.70 करोड़ की कमाई कर ली है।