महामारी के दौर में फरिश्ता बनकर सामने आए रियाज मोहम्मद

कोरोना ने हमारे देश में ऐसा कहर बरपाया है कि ऑक्सीजन की कमी हो गई है। पूरा देश ऑक्सीजन की किल्लत से जूझ रहा है। गंभीर स्थिति में इतने मरीज अस्पताल आ रहे हैं कि ऑक्सीजन की तत्काल जरूरत पड़ रही है। जिन्हें तुरंत ऑक्सीजन मिल जा रहा है उन्हें बचा लिया जाता है और जिन्हें नहीं मिल पा रहा है, वो अपना दम तोड़ दे रहे हैं।

हालांकि, इस महामारी में कई लोग सहायता के लिए फरिश्ता बनकर सामने आ रहे हैं, उनमें से ही एक है एमपी के श्योपुर जिले में टायर पंचर की दुकान चलाने वाले 60 साल के एक शख्स रियाज मोहम्मद।

रियाज मोहम्मद ने कोविड मरीजों के लिए 90 से अधिक ऑक्सीजन सिलेंडर कलेक्ट कर जिला प्रशासन को दिए हैं।

रियाज मोहम्मद ने एक अखबार से बातचीत में कहा कि वह पंचर की दुकान के साथ ऑक्सीजन की भी सप्लाई करते थे। उन्हें पता था कि कौन लोग ऑक्सीजन सिलेंडर का इस्तेमाल करते हैं उन्हीं लोगों को इसमें शामिल किया और ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग की।

रियाज अहमद ने आगे कहा, “मुझे पता है कि मैं सांस के लिए संघर्ष कर रहे लोगों की मदद करने में सक्षम हूं। मैंने बस अपना योगदान दिया है।”

रियाज के इस काम के बारे में जब श्योपुर कलेक्टर राकेश श्रीवास्तव से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि रियाज ने बहुत बड़ी मदद की है और हम इन सिलेंडरों का इस्तेमाल ग्वालियर और भिंड से ऑक्सिजन लाने में कर रहे हैं।