तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर लगाया बड़ा आरोप, कहा – मेरी हत्या की कोशिश की गई
बिहार में अपराध और बेरोजगारी की समस्या के बढ़ने के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल की तरफ से आज विधानसभा घेराव का आयोजन किया गया है। यह मार्च जेपी गोलंबर से शुरू हुआ, प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पानी की बौझार का प्रयोग किया। वहीं राजद नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस के द्वारा उनकी हत्या करने की कोशिश की जा रही है।
इससे पहले तेजस्वी यादव ने कहा था कि ये सरकार बैक डोर से अंदर आई है, जनता ने इनके हक़ में बहुमत नहीं दिया था, इन्होने धांधली करके बिहार में सरकार बनाई। नीतीश कुमार बिहार में अपराध और बेरोजगारी जैसी समस्या से निपटने के लिए पूरी तरीके से विफल हुए हैं, इसलिए हमने उनके खिलाफ विरोध दर्ज कराने के लिए विधानसभा घेराव का फैसला किया है।
तेजस्वी ने कहा कि हम लोहिया जी के संकल्प की पूर्ति के लिए आए हैं, हमें जनता ने जनादेश दिया था, जिसे केंद्र और चुनाव आयोग की मिलीभगत से दूर किया गया। हम इस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते रहेंगे।
बता दे कि आज महान समाजवादी नेता राम मनोहर लोहिया जी का जन्मदिन और भगत सिंह का शहादत दिवस है, जिसे लेकर राजद ने एक कार्यक्रम आयोजित किया था। कार्यक्रम में इन महान नेताओं को पुष्प अर्पित किया गया।
ये भी पढ़े – नीतीश बात कर रहे हैं महिला सशक्तीकरण की, उनके लोग महिलाओं को दौड़ा – दौड़ा कर पिट रहे