रोक सको तो रोक लो; तेजस्वी का नितीश को चैलेंज

राष्ट्रीय जनता पार्टी ने केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ गाँधी मैदान में धरना दिया है। इसी धरने के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार को ये काला कानून वापस लेना ही होगा।

इससे पहले धरने के लिए निकलते हुए तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को ललकारते हुए ट्वीट किया था कि गोडसे को पूजने वाले लोग पटना पधारे है उनके स्वागत में अनुकंपाई मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के गाँधी मैदान में गाँधी मूर्ति को क़ैद कर लिया ताकि गाँधी को मानने वाले लोग किसानों के समर्थन में गाँधी जी के समक्ष संकल्प ना ले सके। नीतीश जी,वहाँ पहुँच रहा हूँ। रोक सको तो रोक लीजिए

किसानों और सरकार के बीच चल रही है पांचवे दौर की बैठक

केंद्र सरकार के कृषि बिल के खिलाफ पिछले दो हफ्ते से कृषि आंदोलन चल रहा है। इसी बीच केंद्र सरकार और किसानों के बीच में लगातार बातचीत हो रही है। आज एक बार फिर से किसानों को सरकार के तरफ से बुलाया गया हैं जहाँ केंद्रीय मंत्रीयों के साथ वे अपनी मांगों पर चर्चा कर रहे हैं।