NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
आरजेडी इन चार तरीकें से नीतीश सरकार को कर रही घेरने की कोशिश

राष्ट्रीय जनता दल बिहार के मुख्य विपक्षी पार्टी है और सबसे ज्यादा विधायक उसके पास हैं। ऐसे में सत्तारूढ़ नीतीश सरकार को घेरने के लिए चारों तरह से काम कर रही है। सरकार को घेरने के अलावा वह और चौतरफा काम कर रही है।

विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने अपने विधायकों- पार्षदों और विधान सभा चुनाव के अपने उम्मीदवारों को यही टास्क भी दिया था। अब उस पर काम तेज है।

1. पार्टी सरकार की खामियों पर बयान दे रही है। इसका पॉलिटिकल मोर्चा लालू प्रसाद, तेजस्वी यादव और रोहिणी आचार्या, शिवानंद तिवारी और मृत्युंजय तिवारी ऊपर से नीचे स्तर तक संभाल रखा है। इसमें सबसे तेज बयान रोहिणी दे रही हैं।

2. पार्टी स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपना पुराना काम दिखा रही है कि लालू-राबड़ी की सरकार में कितने स्वास्थ्य केन्द्र बने और नीतीश सरकार ने कैसे उसे बर्बाद कर दिया। इसका फोटो सोशल मीडिया पर डाला जा रहा है। लालू प्रसाद, तेजस्वी यादव और रोहिणी आचार्या इसे रीट्वीट कर रही हैं।

3. पार्टी अपने विधायकों- पार्षदों के काम -काज को लगातार सामने ला रही है। इसमें वे भी शामिल हैं जो विधान सभा में पार्टी के उम्मीदवार रहे और चुनाव हार गए। लालू प्रसाद के निर्देश पर राज्य भर में ऐसे कोविड केयर सेंटर चल रहे हैं जहां लोगों को फ्री में दवाइयां फ्री दी जा रही हैं। रसोई भी चलाई जा रही है और जरूरतमंदों को भोजन भी बांटे जा रहे हैं।

4. पार्टी इसको लेकर एलर्ट है कि सत्ता पक्ष या महागठबंधन से अलग किसी अन्य के कामकाज को किस तरह से सामने लाना है या नहीं लाना है। जैसे कि पप्पू यादव के साथ पार्टी खड़ी नहीं हुई जबकि पप्पू यादव की तारीफ चारों तरफ से आम लोग कर रहे थे। इस सब की परवाह नहीं करते हुए तेजस्वी यादव के निर्देश पर मधेपुरा के विधायक चंद्रशेखर ने पप्पू यादव के खिलाफ पटना RJD ऑफिस में प्रेस कांफ्रेस किया।