NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य के बेटे के साथ हुआ सड़क हादसा, बाल-बाल बचें

उत्तर प्रदेश सरकार में दूसरी बार डिप्टी सीएम बने केशव प्रसाद मौर्य के बेटे के साथ हादसा हो गया है। उनके बेटे की कार का जालौन में एक्सिडेंट हो गया। दरसअल, केशव के बेटे मध्य प्रदेश में मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। हालांकि, इस हादसे में वो बाल-बाल बच गए हैं। उन्हें दूसरी कार से भेजा गया है। जबकि कार ड्राइवर और अन्य को चोटें आई हैं जिसके बाद इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह सड़क हादसा जालौन जिले के कालपी कोतवाली क्षेत्र के आलमपुर बाईपास के पास हुआ है। मिली जानकर के अनुसार शनिवार को मध्यप्रदेश के मां पीतांबरा मंदिर में दर्शन करने जा रहे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बेटे योगेश कुमार मौर्य की कार एक ट्रैक्टर से जा टकरा गई।

कार इस हादसे में बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है जबकि जिस ट्रैक्टर से हादसा हुआ है वह भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है। हादसा होते ही आसपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े। हालांकि केशव के बेटे योगेश हादसे में बच गए। ड्राइवर को हल्की चोटें आई हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है।