NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
अफ्रीका दौरे से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका, रोहित शर्मा को लगी चोट

26 दिसंबर से भारतीय टीम का साउथ अफ्रीका दौरा शुरू होने वाला है। इस दौरे के लिए टीम इंडिया 16 दिसंबर को साउथ अफ्रीका के लिए जाएगी। इससे पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। टेस्ट टीम के उप कप्तान यानी रोहित शर्मा को मुंबई में ट्रेनिंग सेशन के दौरान चोट लग गयी हैं। रोहित को ये चोट तब लगी, जब थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट राघवेंद्र की गेंद सीधे उनके हाथ पर जा लगी। हालांकि इस चोट पर अपडेट का इंतजार है।

एक रिपोर्ट के अनुसार, पहले अजिंक्य रहाणे ने 45 मिनट तक बल्लेबाजी की। रहाणे के बाद रोहित शर्मा प्रैक्टिस करने आए। इस दौरान उनके ग्लव्स पर गेंद लग गई।

बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की वापसी हो रही है। हाल ही में ये सभी खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई घरेलू सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं थे।

रोहित शर्मा को साउथ अफ्रीका दौरे से पहले वनडे टीम का कप्तान भी बनाया गया है। वो विराट कोहली की जगह लेने वाले हैं। वनडे कप्तान के रूप में रोहित का ये पहला दौरा है।

साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया को पहला टेस्ट 26 दिसंबर को खेलना है। यानी, दो हफ्ते बाद खेलना है। अगर वो पहले टेस्ट में पूरी तरह से फिट नहीं होते हैं तो टेस्ट में केएल राहुल के साथ मयंक अग्रवाल सलामी बल्लेबाजी कर सकते हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ अभी हाल ही में हुई टेस्ट सीरीज में मयंक कमाल की फॉर्म में थे। उन्होंने मुंबई टेस्ट में शानदार शतक बनाया था।