NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
रोहित शर्मा को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बनाया गया कप्तान, पुजारा और रहाणे टीम से बाहर

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। बता दें कि 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 18 खिलाड़ियों को चयन हुआ है वहीं रोहित शर्मा को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है। इसके साथ ही रोहित शर्मा तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान बन गए हैं।

हालांकि इस सीरीज के लिए टेस्ट टीम में अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को जगह नहीं मिल पाई है। वहीं इशांत शर्मा और रिद्धिमान साहा को भी टीम से बाहर किया गया है। जबकि उत्तर प्रदेश के सौरभ कुमार को टेस्ट टीम में पहली बार शामिल किया गया है।

इसके अलावे जसप्रीत बुमराह को टेस्ट और T20I सीरीज के लिए उप कप्तान बनाया गया है। भारतीय टीम रवींद्र जाडेजा की भी वापसी हो गई है। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के पहले टेस्ट के दौरान जडेजा चोटिल हो गए थे और तब से ही टीम से बाहर चल रहे थे।

केएल राहुल और वाशिंगटन सुंदर को चोट की वजह से टीम में जगह नहीं मिली है। वहीं, अक्षर पटेल के दूसरे टेस्ट तक फिट होने की उम्मीद है। टेस्ट सीरीज के अलावा T20I टीम के लिए भी भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। विराट कोहली और ऋषभ पंत को T20I सीरीज में आराम दिया गया है।

श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, प्रियांक पांचाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, केएस भरत, आर अश्विन (फिटनेस के आधार पर), रविंद्र जडेजा, जयंत यादव, कुलदीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, सौरभ कुमार।

भारतीय T20I टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, सूर्यकुमार, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, संजू सैमसन, रवि जडेजा, वाई चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, आवेश खान।

भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज होने वाले मैच में पहला टेस्ट मैच 4 मार्च से 8 मार्च तक, पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली में खेला जाएगा जबकि दूसरा टेस्ट (डे-नाइट) मैच 12 मार्च से 16 मार्च तक, एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला जाएगा।