रोहित शर्मा ने कोहली की 9 साल पुरानी इस पारी को बताया सर्वश्रेस्ठ, जानिए कारण

शुक्रवार को टीम इंडिया 2 मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका से भिड़ेगी। यह मैच विराट कोहली के करियर का 100वां टेस्ट मैच होगा। विराट इस टेस्ट में एक बड़ी पारी खेलकर इसे यादगार बनाना चाहेंगे। भारतीय टीम भी मोहाली टेस्ट जीतकर विराट की इस ऐतिहासिक उपलब्धि को और भी खास बनाना चाहेगी।

टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने पूर्व कप्तान कोहली की वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि विराट के लिए यह सफर बेहद शानदार रहा है। भारतीय टीम ने इससे पहले श्रीलंका को टी20 सीरीज में 3-0 से हराया था। श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में विराट को आराम दिया गया था।

रोहित ने कहा कि विराट के लिए यह सफर बेहद शानदार रहा है। उन्होंने इस फॉरमेट में शानदार प्रदर्शन किया है। हम निश्चिततौर पर उनके लिए इस टेस्ट मैच को स्पेशल बनाना चाहते हैं। फैंस को उम्मीद है कि कोहली अपने 100वें टेस्ट मैच में शतक लगाएंगे।

रोहित से जब विराट की बेस्ट इनिंग के बारे में पूछा गया, तब उन्हेांने वर्ष 2013 में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर खेली गई उनकी इनिंग को सर्वश्रेष्ठ करार दिया। रोहित ने कहा कि, ‘ बतौर बल्लेबाज विराट ने सबसे यादगार पारी दक्षिण अफ्रीका दौरे पर 2013 में खेली थी. आगे हिटमैन ने कहा कि, ‘हम दोनों के लिए साउथ अफ्रीका का दौरा पहला था और पिच पर उछाल और तेजी दोनों चीज़ें ही थी जहां बल्लेबाजी के लिए काफी मुश्किल पिच थी। प्रोटियाज टीम के पास डेल स्टेन, फिलेंडर और मोर्ने मोर्कल जैसे तेजतर्रार गेंदबाज थे और उनके सामने विराट ने पहली पारी में शतक लगाया था लेकिन दूसरी पारी में वो चूक गए थे। 2018 में पर्थ में भी विराट ने शतकीय पारी खेली थी, लेकिन मेरे लिए दक्षिण अफ्रीका वाली पारी सर्वश्रेष्ठ थी।’ बता दें कि रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया जीत के रथ पर सवार है। हाल में लगातार 12 टी20 मैच जीतकर भारत ने अफगानिस्तान के रिकॉर्ड की बराबरी की थी।