विराट कोहली के प्रदर्शन को लेकर रोहित शर्मा का कपिल देव को विराट जवाब
विराट कोहली अपने प्रदर्शन को लेकर खबरों में बने रहते हैं। उनकी फार्म को लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। हाल ही में कपिल देव ने विराट के खराब फार्म के बावजूद टीम में बने रहने को लेकर सवाल उठाए थे। बता दें अब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने विराट कोहली का बचाव किया है। भारत-इंग्लैंड तीसरे टी-20 के बाद रोहित ने कहा है कि एक-दो खराब सीरीज कोहली को खराब खिलाड़ी नहीं बनाती है। हमने उनके पिछले प्रदर्शन को नजर अंदाज नहीं कर सकते हैं। पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए रोहित ने कहा कि वे बाहर से खेल देख रहे हैं और नहीं जानते हैं कि अंदर क्या हो रहा है।
?. ?. ?. ?. ?. ?. ?. ?. ?! ?
Winners of the #ENGvIND T20I series. ??
Congratulations #TeamIndia! ?? pic.twitter.com/idKTT3gfdO
— BCCI (@BCCI) July 10, 2022
बता दें कि विराट कोहली करियर के सबसे खराब दौर में चल रहे हैं। वे लगातार रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। रविवार को तीसरे टी-20 मुकाबले में कोहली 6 गेंद में 11 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि इस छोटी पारी में एक शानदार छक्का और चौका जमाया।
Captain #RohitSharma Supports #ViratKohlipic.twitter.com/ABSkI8HSiB
— Rohit Sharma Fan Club (@HITMAN_Empire) July 11, 2022
रोहित शर्मा ने कहा कि वे बाहर से खेल देख रहे हैं और नहीं जानते हैं कि अंदर क्या हो रहा है। हमारी अपनी विचार प्रक्रिया है। हम अपनी टीम बनाते हैं और इसके पीछे काफी सोच होती है। हम लड़कों का समर्थन करते हैं और उन्हें अवसर देते हैं। ऐसे में ये बातें आपको बाहर से पता नहीं चलतीं। इसलिए बाहर जो हो रहा है, वह महत्वपूर्ण नहीं है, लेकिन भीतर जो हो रहा है, वह हमारे लिए अधिक महत्वपूर्ण है।
2022 – Won ✅
2021 – Won ✅
2018 – Won ✅Complete dominance from Team India over England in the shortest format of the game ?#RohitSharma #India #ENGvsIND #Cricket #T20Is pic.twitter.com/houx6n1388
— Wisden India (@WisdenIndia) July 11, 2022
उन्होंने आगे कहा कि अगर फॉर्म की बात करें तो हर कोई उतार-चढ़ाव से गुजरता है। खिलाड़ी की गुणवत्ता प्रभावित नहीं होती है। इसलिए हमें इन बातों का ध्यान रखना चाहिए। जब कोई खिलाड़ी इतने सालों से अच्छा प्रदर्शन कर रहा हो तो एक या दो खराब सीरीज उसे खराब खिलाड़ी नहीं बनाती हैं। हमें उनके पिछले प्रदर्शनों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। हम जो टीम में हैं, खिलाड़ी के महत्व को जानते हैं। उन्हें इसके बारे में बात करने का पूरा अधिकार है, लेकिन यह हमारे लिए बहुत ज्यादा मायने नहीं रखता।
https://www.instagram.com/p/CfzJDu3vnpr/?utm_source=ig_web_copy_link
बता दें कि एक टीवी चैनल पर पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने कहा था कि जब टेस्ट टीम से आर अश्विन को बाहर किया जा सकता है, जो नंबर दो गेंदबाज हैं तो टी20 टीम से विराट कोहली को बाहर क्यों नहीं किया जा सकता, क्योंकि वे मौजूदा सेटअप में फिट नहीं बैठते। अगर वह (विराट) प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं तो आप इन लड़कों (दीपक हुड्डा जैसे युवा) को बाहर नहीं रख सकते।