रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने चेन्नई सुपर किंग्स को चटाई धूल, 13 रनो से जीता मुकाबला

आईपीएल 2022 का 49वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में आरसीबी ने जीत दर्ज की और चेन्नई को 13 रन से हराया और पॉइंट्स टेबल में टॉप 4 में जगह बना ली।

इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर की टीम ने 173 रन बनाए थे, जिसके जवाब में चेन्नई की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 160 रन ही बना सकी और यह मुकाबला 13 रन से गवा दिया। पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी बैंगलोर की टीम की शुरुवात अच्छी रही और सीजन में पहली बार सलामी बल्लेबाज़ों के बीच पहले विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी हुई। बैंगलोर ने अपना पहला विकेट फाफ डुप्लेसी (38) के रूप में खोया। जिसके बाद चेन्नई के स्पिनर्स ने टीम को मैच में जोरदार वापसी करवाई। मगर लगातार 3 विकेट गिरने के बाद महिपाल लोमरोर ने 42, रजत पाटीदार ने 21 और दिनेश कार्तिक ने (26*) पारी को संभाला और टीम को इस स्कोर तक पहुंचाया। मोइन अली को दो और महेश तीक्षाणा को 3 विकेट लिए।

174 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुवात अच्छी रही ऋतुराज गायकवाड़ और डेवन कॉनवे ने पहले विकेट के लिए 54 रन जोड़े। ऋतुराज गायकवाड़ (28) के रूप में टीम का पहला विकेट गिरा। रोबिन उथप्पा सिर्फ एक रन बना कर आउट हो गए। अंबाती रायुडू भी इस मुकाबले में कुछ खास न कर सके और 10 रन के स्कोर पर आउट हो गए। डेवन कॉनवे ने टीम के लिए दमदार अर्धशतक जड़ा। हालांकि वे 56 रन बनाकर कॉनवे भी आउट हो गए। रविंद्र जडेजा 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे। मोइन अली 34 रन बनाकर चलते बने। धोनी ने 2 रन बनाए। अंत में बैंगलोर ने आसानी से यह मुकाबला 13 रनो से जीत लिया।