रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) इस वजह से जीत सकती है आज का मैच!
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में टीमों के बीच घमासान युद्ध जारी है। आज यानी Ipl सीजन 15 के 39वे मैच में दो रॉयल टीम यानि राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आपस में टकराएंगी। यह मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।
बता दें कि इस सीजन दोनों ही टीम लय में दिख रही हैं। राजस्थान ने जहां 7 मैच खेले हैं और 5 में जीत दर्ज करने में सफल रही है तो वहीं बेंगलुरु अभी तक 8 मैच खेल कर 5 में विजयी रही है। अंकतालिका में राजस्थान तीसरे नंबर पर है तो बेंगलुरु पांचवे नंबर पर ।
आईपीएल 2022 के 36वे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) के बल्लेबाज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के गेंदबाजो के सामने बिल्कुल फ्लॉप रहे। इस मैच में आरसीबी (RCB) के बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह बिखरते नजर आए। हैदराबाद के गेंदबाजों ने इस मैच में कहर बरपाया और आरसीबी को इस सीजन के सबसे लोएस्ट स्कोर पर ऑल आउट कर दिया।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम इस मैच में 16.1 ओवर में सिर्फ 68 रन ही बना सकी। आरसीबी के 9 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके और इसी वजह से RCB यह मैच बुरी तरीके से हार गई। यदि RCB को मैच में वापसी करनी है तो पिछले मैच की गलतियों से सीख लेकर इस मैच में बेहतर प्रदर्शन करने की जरुरत है।
Royal Challengers Bangalore Probable XIs: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, वानिडु हसरंगा, हर्षल पटेल, जॉश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज
Rajasthan Royals Probable XIs: जॉस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, करुण नायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, ओबेद मैककॉय, युजवेंद्र चहल
Royal Challengers Bangalore Full Squad for IPL 2022: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, मोहम्मद सिराज, शाहबाज अहमद, शेरफेन रदरफोर्ड, डेविड विली, फिन एलन (विकेटकीपर), अनुज रावत (विकेटकीपरल), जोश हेजलवुड, जेसन बेहरेनडॉर्फ, सिद्धार्थ कौल, कर्ण शर्मा, आकाश दीप, महिपाल लोमरोर, चामा वी मिलिंद, लवनिथ सिसोदिया (विकेटकीपर), अनीश्वर गौतम, सुयश प्रभुदेसाई।
Rajasthan Royals Full Squad for IPL 2022: यशस्वी जायसवाल, जॉस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, नाथन कूल्टर-नाइल, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, जेम्स नीशम, नवदीप सैनी, केसी करियप्पा, करुण नायर, रस्सी वैन डेर डूसन, डेरिल मिशेल, ओबेद मैककॉय, तेजस बरोका, कुलदीप यादव, अनुनाय सिंह, कुलदीप सेन, ध्रुव जुरेल, शुभम गढ़वाल ।