RPF के जवान ने ट्रेन से गिरे बुजुर्ग की बचाई जान, पियूष गोयल ने वीडियो शेयर कर दी शाबाशी
मुंबई के दादर रेलवे स्टेशन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें चलती ट्रेन से उतरने का प्रयास कर रहा बुजुर्ग पैर फिसलने के कारण नीचे गिर जाता है, लेकिन तभी वहां तैनात आरपीएफ का जवान मसीहा बनकर पहुंचता है और उसकी जान बचा लेता है। दरअसल, यात्री को प्लेटफार्म व ट्रेन के चपेट में आते देखकर, प्लेटफार्म नंबर 6 पर तैनात RPF कर्मचारी उमेश माली ने फौरन दौड़ लगाई और एक यात्री के मदद से, यात्री को प्लेटफॉर्म पर खींच लिया। उनकी तत्परता से बुजुर्ग व्यक्ति की जान बच गई। इस घटना का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें उमेश को बुजुर्ग को बचाते हुए देखा जा सकता है। बुजुर्ग ने अपना नाम विजय कुमार पटेल बताया है। उनकी उम्र 59 वर्ष है और वे उल्हास नगर के रहने वाले हैं। उन्होंने अपना PNR 2700947890 (वाराणसी से छत्रपति शिवाजी टर्मिनस) बताया। सभी यात्रियों ने प्रधान आरक्षक उमेश माली की तत्परता की जमकर सराहना की है।
सेवा और सुरक्षा को प्रतिबद्ध RPF: दादर, मुंबई में चलती ट्रेन से पैर फिसलने के कारण एक बुजुर्ग को RPF कर्मचारी ने अपनी सतर्कता से ट्रेन की चपेट में आने से बचाया।
मुझे RPF के कर्मचारियों पर गर्व है जिनके त्वरित एक्शन ने एक अमूल्य जीवन को बचाया। pic.twitter.com/NQszTZds1R
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) June 24, 2021
पीयूष गोयल ने वीडियो शेयर करके जवान की सराहना करते हुए लिखा है- सेवा और सुरक्षा को प्रतिबद्ध आरपीएफ मुंबई के दादर में चलती ट्रेन से पैर फिसलने के कारण एक बुजुर्ग को आरपीएफ कर्मचारी ने अपनी सतर्कता से ट्रेन की चपेट में आने से बचाया। मुझे आरपीएफ के कर्मचारी पर गर्व है, जिनके त्वरित एक्शन ने एक अमूल्य जीवन को बचाया।