रोमांचक मुकाबले में RR ने KKR को दी मात, चहल की हैट्रिक ने पलट दिया मैच
आईपीएल 2022 का 30वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 रनों से हरा दिया और आखिरी ओवर में जाकर जीत हासिल की। आईपीएल में डेब्यू कर रहे ओबेड मैकॉय ने अंतिम ओवर में दो विकेट लिया और अपनी टीम को मैच जीता दिया।
राजस्थान रॉयल्स ने इस मुकाबले में पहले बैटिंग की और सलामी बल्लेबाज़ जोस बटलर के शतक की मदद से राजस्थान ने 217 का स्कोर बनाया। जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स 210 रन ही बना सकी और आखिरी ओवर में जाकर यह मैच हार गई। एक समय पर लग रहा था कि कोलकाता इस मुकाबले को जीत जाएगी, मगर आखिरी के कुछ ओवरो में सबकुछ बदल गया.
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जोस बटलर का बल्ला जमकर बोल रहा है। उन्होंने इस मैच में भी शतक जड़ा है। बटलर ने सिर्फ 61 बॉल पर 9 चौके और 5 छक्के की दम पर 103 रनों की पारी खेली। इस सीजन में जोस बटलर का यह दूसरा शतक है और वह ऑरेन्ज कैप होल्डर भी बने हुए हैं।
युजवेंद्र चहल की हैट्रिक ने पलट दिया मैच
इस मुकाबले में युजवेंद्र चहल ने इस सीजन का पहला हैट्रिक लिया। टीम के लिए 17वां ओवर करने आये चहल ने सबसे पहले खतरनाक नज़र आ रहे श्रेयस अयर को अपना शिकार बनाया। फिर अगली 2 गेंदों पर उन्होंने शिवम मावी और धाकड़ बल्लेबाज़ पैट कमिंस को अपना शिकार बनाया। उनके इस हैट्रिक के बाद मनो मैच पूरी तरह से पलट गया हो राजस्थान ये मुकाबला 7 रनो से जीत लिया।