NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
कार्तिक के तूफान के आगे नही टिक सकी RR, RCB ने राजस्थान को 4 विकेट से हराया

आईपीएल के 13 वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेल गया। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को चार विकेट से हरा दिया है। मुंबई के वानखेड़े में खेले गए इस मुकाबले में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 169 रन बनाए। जवाब में बैंगलोर की टीम ने 19.1 ओवर में ही छह विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। शाहबाज अहमद और दिनेश कार्तिक की तूफानी पारी ने राजस्थान के हाथों से मैच छीन लिया।

एक वक्त 12.3 ओवर में 87 रन पर बैंगलोर की टीम ने पांच विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद कार्तिक और शाहबाज ने सिर्फ 33 गेंदों पर 67 रन की साझेदारी कर मैच को बैंगलोर की झोली में डाल दिया। कार्तिक 23 गेंदों पर सात चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 44 रन बनाये। वहीं, शाहबाज ने 26 गेंदों पर 45 रन की शानदार पारी खेली।

यह इस आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की पहली हार है। टीम तीन मैचों में दो जीत और एक हार के साथ चार अंक की बदौलत प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर मौजूद है। वह नेट रन रेट में सबसे आगे है। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम तीन मैचों में दो जीत और एक हार और चार अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में छठे स्ठान पर है।